आतिशी ने केंद्र के अध्यादेश को बताया जनता के मुंह पर तमाचा, जानिए क्या कहा

नई दिल्ली। दिल्ली के रामलीला मैदान में आप आज महारैली कर रही है। उससे पहले दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने केंद्र और बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने केंद्र सरकार के अध्यादेश को दिल्ली की जनता के मुंह पर तमाचा करार दिया है। आतिशी ने कहा कि आज की महारैली दिल्ली के लोगों की महारैली है।

आतिशी ने क्या कहा ?

केंद्र सरकार ने दिल्ली में अध्यादेश लागू कर प्रदेश की जनता के मुंह पर तमाचा मारा है। दिल्ली में केंद्र की तानाशाही जारी है। बीजेपी जिस राज्य में चुनाव नहीं जीतती है वहां के विधायकों को खरीदती है। इस महारैली में हमने दिल्ली के हर लोगों को आमंत्रित किया है। आज दिल्ली की जनता केंद्र को बताएगी वो क्या चाहती है ?

उपराज्यपाल पर साधा निशाना

इसके अलावा आतिशी ने एक ट्वीट में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर निशाना साधते हुए कहा कि एलजी साहब के पास हर उस काम के लिए समय है, जो उनकी जिम्मेदारी नहीं है। दिल्ली की कानून और सुरक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए जो उनकी संवैधानिक जिम्मेदारी है, इस काम के लिए एलजी साहब के पास एक मिनट भी समय नहीं है।

An analysis of @LtGovDelhi Vinai Saxena Ji’s Twitter account in his one year as LG:

1. In one year he has made 480-500 tweets
2. He has tweeted ONLY 10-12 times about law and order, policing, women’s safety and crime. That’s about 2% of his tweets.
3. No update regarding review…

— Atishi (@AtishiAAP) June 11, 2023

एलजी के रूप में अपने एक साल के कार्यकाल में विनय सक्सेना से 480 से 500 ट्वीट किए है। उन्होंने कानून व्यवस्था, पुलिस व्यवस्था, महिला सुरक्षा और अपराध को लेकर सिर्फ 10 से 12 बार ट्वीट किया है। ये उनके ट्वीट का लगभग 2 फीसदी है। दिल्ली की सुरक्षा में सुधार के लिए दिल्ली पुलिस की समीक्षा बैठकों के बारे में कोई अपडेट नहीं है।

Tags

AAPAap Ki KhabarAap Ki Maharali Newsaap maha rallyAAP Ramlila Maidan Maha Rally TodayArvind Kejriwal Center OrdinanceatishibjpcongressDelhi Chief Minister Arvind Kejriwal
विज्ञापन