प्रयागराज। माफिया अतीक और अशरफ वारदात में शामिल तीनों आरोपी लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य की आज CJM कोर्ट में पेशी है। जिसके चलते तीनों आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के साथ प्रतापगढ़ जेल से प्रयागराज लाया जा चुका है। इस बीच पुलिस ने खतरे की आशंका के आधार पर शूटर लवलेश के घर […]
प्रयागराज। माफिया अतीक और अशरफ वारदात में शामिल तीनों आरोपी लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य की आज CJM कोर्ट में पेशी है। जिसके चलते तीनों आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के साथ प्रतापगढ़ जेल से प्रयागराज लाया जा चुका है। इस बीच पुलिस ने खतरे की आशंका के आधार पर शूटर लवलेश के घर पर सुरक्षा लगाई है। जबकि शूटर सनी सिंह के परिवार के लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। वहीं अरुण मौर्य के परिवार के लोगों ने उससे पहले ही किनारा कर लिया है।
बता दें, माफिया डॉन अतीक अहमद और अशरफ की हत्या को लेकर तीनों आरोपियों से पूछताछ करने के लिए एसआईटी ने प्रयागराज के सीजेएम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। इसमें एसआईटी ने तीनों आरोपियों से पूछताछ कर इस वारदात के मास्टमाइंड तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
इसके अलावा सीजेएम कोर्ट ने पुलिस को तीनों आरोपियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में अदालत में पेश होने के आदेश दिए है। वहीं पेशी से पहले अतीक और अशरफ की हत्या के कारण देर शाम तक कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था का पुलिस अधिकारियों ने जायजा भी लिया है।