लखनऊ। प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ मर्डर केस में कोर्ट ने तीनों आरोपियों लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य की चार दिन की कस्टडी रिमांड मंजूर कर दी है। बता दें, तीनों को बुधवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था। इसके बाद तीनों हत्यारों की रिमांड मांगी गई थी। अब कस्टडी रिमांड मिलने के बाद इनसे हत्याकांड को लेकर गहराई से पूछताछ की जाएगी।
बता दें, शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने कई बड़े खुलासे किए थे। जिसमें इन्होंने बताया था कि वे बड़ा माफिया बनना चाहते थे। जिसके चलते उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया था। तीनों आरोपी इस वारदात के बाद सुर्खियों में आना चाहते थे। इसलिए उन्होंने योजना बनाकर मीडिया के सामने अतीक अशरफ को मारा था।
अतीक- अशरफ हत्याकांड को लेकर यूपी पुलिस ने तीन सदस्यीय विशेष जांच दल गठित किया है। स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार के मुताबिक प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा के निर्देश पर एसाआईटी बनाई गई है। इसमें प्रयागराज के अपर पुलिस उपायुक्त अपराध सतीश चंद्र को मुख्य विवेचक, सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली सतेंद्र प्रसाद तिवारी तथा निरीक्षक ओम प्रकाश को सह-विवेचक बनाया गया है।
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की 15 अप्रैल को प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दोनों को पुलिस मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जा रही थी। इस दौरान पत्रकार अतीक और अशरफ से सवाल पूछ रहे थे, तभी मीडियाकर्मी की भेष में आए तीन हमलवारों ने पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए दोनों पर गोलियां बरसा दी। हमलावरों ने पहले अतीक के सिर में गोली मारी, जिसके बाद वो नीचे गिर गया। फिर अशरफ पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…
सऊदी अरब फीफा 2034 की मेजबानी करेगा. सऊदी अरब में इस मेगा इवेंट की मेजबानी…
डाइट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप 10 ग्राम गुड़ का सेवन करते हैं, तो समझ…