असद के अकाउंट से पैसे निकाल रहा था अतीक का गुर्गा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस और यूपी एसटीएफ की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। बता दें,  पुलिस ने अतीक के गुर्गे आतिन जफर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की गिरफ्त में आए अतिन जफर वहीं व्यक्ति है जिसने असद के एटीएम से पैसे निकाले थे।

इस दौरान एटीएम में लगे सीसीटीवी में अतिन जफर की फोटो कैद हो गई थी। बताया जा रहा है अतिन ने 24 फरवरी को असद के ATM से रात 9 बजे  पैसे निकाले थे। दरअसल पुलिस को गुमराह करने के लिए असद ने अपना मोबाइल और एटीएम लखनऊ में छोड़ दिया था ताकि पुलिस उसकी लोकेशन न ट्रेस कर पाए।

बता दें, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 15 अप्रैल को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं इससे एक दिन पहले अतीक का बेटा असद एनकाउंटर में मारा गया था। अतीक और उसके परिवार पर उमेश पाल की हत्या का आरोप था।

बेटे के साथ किया गया था दफन

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद उसे कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफन करा गया था। बता दें, इससे पहले अतीक के पिता फिरोज अहमद और बेटा असद अहमद भी कसारी-मसारी कब्रिस्तान को भी यहीं दफन किया गया था।

Tags

atiq ahmed newsfoolproof planning by atiq ahmed gangumesh pal murderumesh pal murder caseumesh pal murder case foolproof planningअतीक अहमदअशरफउमेश पालउमेश पाल हत्याकांडमंकी कैप
विज्ञापन