लखनऊ: आज यूपी के माफिया अतीक अहमद के बेटे का एनकाउंटर हो गया। इसके बाद से ही यह मामला फिलहाल की सबसे बड़ी सुर्खियां बना हुआ है।गुरुवार 13 अप्रैल को खबर आई कि झांसी में यूपी STF ने असद अहमद को मार गिराया है। उस पर उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप था। खबर फैलने के बाद कई सवाल खड़े हुए। असद अहमद के साथ उसके एक साथी शूटर गुलाम को भी एनकाउंटर में मार गिराया है। दोनों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम भी जारी किया गया था। यूपी STF के ADG अमिताभ यश ने एनकाउंटर की जानकारी दी।
वहीं ऐसी भी खबर आ रही थी कि माफिया अतीक अहमद अपने बेटे असद अहमद के अंतिम संस्कार में शामिल होना चाहता है। ऐसा कहा जा रहा था कि उनके बेटे असद का अंतिम संस्कार प्रयागराज में ही किया जायेगा। माफिया अतीक अहमद अदालत से असद के अंतिम संस्कार में शामिल होने की इजाजत मांगेगा। इसी को लेकर अतीक के वकील प्रयागराज कोर्ट में अर्जी दाख़िल करेंगे, साथ ही अतीक यह भी अपील करेगा कि पुलिस असद के शव को झांसी से प्रयागराज तक पहुंचाने की व्यवस्था करे। वहीं अतीक साथ-साथ उसके भाई अशरफ भी अपने भतीजे असद के अंतिम संस्कार में शामिल होने की मांग करेंगे।
वहीं खबर है कि अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद गैंगस्टर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन भी अगले 24 घंटे में सरेंडर कर सकती है। माना जा रहा है कि शाइस्ता वकीलों के जरिए खुद को पुलिस के आगे सुपुर्द कर सकती हैं। शाइस्ता अपने बेटे असद का चेहरा आखिरी बार देखने के लिए खुद को पुलिस के हवाले करने वाली हैं। कहा जा रहा है कि शाइस्ता परवीन खुद को कोर्ट के बजाय पुलिस के हवाले करना चाहती हैं।
आपको बता दें, असद के एनकाउंटर की खबर के बाद उमेश पाल की पत्नी और मां के बयान भी सामने आए। उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने UP के CM योगी आदित्यनाथ को शुक्रिया कहा है। खबर के मुताबिक, उमेशपाल की पत्नी ने कहा, ”मैंने योगी आदित्यनाथ को न्याय दिलाने की जिम्मेदारी छोड़ दी। उन्होंने अपनी बेटी के पति के हत्यारों को मार कर हमें न्याय दिया। उन्होंने जो किया वह अच्छा है। प्रशासन न्याय करता है। पुलिस का बहुत सहयोग रहा। योगी जी जो भी करेंगे अच्छा ही करेंगे।” उधर, उमेश पाल की मां शांति देवी ने पुलिस की तारीफ की। बता दें, उमेश की मां ने कहा, ‘यह मेरे बेटे को श्रद्धांजलि है। हमें CM योगी आदित्यनाथ पर पूरा विश्वास है।”
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक पेश…
पत्नी से तनावपूर्ण संबंधों के चलते अतुल सुभाष की आत्महत्या के बीच हरियाणा से तलाक…
मध्य प्रदेश के इंदौर को भिखारी मुक्त शहर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ा…
अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया और 14 दिसंबर, 2024 की सुबह रिहा कर दिया…
हमीदा बानो काम की तलाश में दुबई जाना चाहती थी, लेकिन ट्रैवल एजेंट ने उसे…
एक राष्ट्र एक चुनाव लोकसभा में पेश किया जा चुका है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन…