Advertisement

Atiq: महाराष्ट्र में लगे पोस्टरों पर अतीक अशरफ को बताया गया शहीद, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार

मुंबई। अतीक अशरफ की हत्या के बाद अब महाराष्ट्र के बीड जिले में मजालगांव के चौक पर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को शहीद बताने वाले पोस्टर लगाए गए हैं। इसी बीच पोस्टर लगाए जाने की सूचना मिलने के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने इस पोस्टर को तुरंत हटवा दिया है। इसके साथ ही पुलिस […]

Advertisement
Atiq: महाराष्ट्र में लगे पोस्टरों पर अतीक अशरफ को बताया गया शहीद, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार
  • April 19, 2023 4:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई। अतीक अशरफ की हत्या के बाद अब महाराष्ट्र के बीड जिले में मजालगांव के चौक पर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को शहीद बताने वाले पोस्टर लगाए गए हैं। इसी बीच पोस्टर लगाए जाने की सूचना मिलने के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने इस पोस्टर को तुरंत हटवा दिया है।

इसके साथ ही पुलिस ने मामले पर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस बीड जिले में अतीक गैंग से किसी तरह कोई रिश्ता तो नहीं इस एंगल के साथ भी जांच कर रही है। फिलहाल गिरफ्तार किए गए लोग कौन है और इनका अतीक के साथ क्या संबंध है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।इससे पहले आज सुबह अतीक और अशरफ के हत्यारोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने तीनों आरोपियों 4 दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है।

अतीक का खास असाद गिरफ्तार

इसके अलावा यूपी पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए अतीक गैंग के सबसे बड़े शूटर असाद कालिया को गिरफ्तार कर लिया है। असाद कालिया को अतीक का बेहद करीबी सदस्य बताया जाता है। बता दें, असाद कालिया पर पहले से ही धमकाने और रंगदारी मांगने के कई सारे केस दर्ज थे, जिसके बाद पुलिस ने उसपर 50 हजार का इनाम घोषित किया था। असाद को गिरफ्तार करने के लिए धूमनगंज और पुरामुफ्ती पुलिस की टीम ने मिलकर दबोचा है।

हत्यारों को मिली चार दिन की रिमांड

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में हत्या के तीनों आरोपियों की चार दिन की रिमांड को मंजूर कर दिया है। बता दें, पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार की सुबह प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट में तीनों को पेश किया था। इस दौरान कोर्ट में भारी सुरक्षा व्यवस्था की तैनाती की गई थी। वहीं एसआईटी ने हमलावरों की सात दिन की रिमांड मांगी थी। लेकिन कोर्ट ने चार दिन की रिमांड मंजूर की है। बता दें, अतीक अशरफ हत्याकांड की जांच के लिए अलग-अलग स्तर से दो एसआईटी का गठन हुआ है।

15 अप्रैल को हुई थी हत्या

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल की रात प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दोनों भाई उमेश पाल मर्डर केस के मामले में पुलिस कस्टडी में थे और उन्हें चेकअप के लिए अस्पताल लाया गया था। इस दौरान पत्रकार के भेष में आए हमलावरों ने ताबडतोड़ गोलियां मारकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया था।

Advertisement