पहली बार अतीक, अशरफ और अली एक साथ नैनी जेल में रखेंगे रोजा, तीनों ने जेल प्रशासन से की ये मांग

प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड मामले में प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद अतीक, अशरफ और अतीक के बेटे अली ने रमजान के मौके पर जेल प्रशासन से रोजा रखने की इच्छा जाहिर की हैं। ऐसे में इन तीनों ने जेल प्रशासन से सहरी के समय कुछ खाने के अलावा पानी और अन्य चीजों का […]

Advertisement
पहली बार अतीक, अशरफ और अली एक साथ नैनी जेल में रखेंगे रोजा, तीनों ने जेल प्रशासन से की ये मांग

Vikas Rana

  • March 28, 2023 9:31 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड मामले में प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद अतीक, अशरफ और अतीक के बेटे अली ने रमजान के मौके पर जेल प्रशासन से रोजा रखने की इच्छा जाहिर की हैं। ऐसे में इन तीनों ने जेल प्रशासन से सहरी के समय कुछ खाने के अलावा पानी और अन्य चीजों का इंतजाम कराए जाने की मांग की है। बता दें, इससे पहले अतीक अहमद को साबरमती जेल में रखा गया था जिसके बाद कल ही उसे प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया है।

जेल प्रशासन ने क्या कहा ?

मामले पर जेल प्रशासन ने कहा कि हमें अतीक, अशरफ और अली की तरफ से रोजा रखने की इच्छा जाहिर की गई थी। जिसके बाद तीनों ने सहरी के दौरान कुछ खाने, पानी और अन्य चीजों का इंतजाम कराने की अपील इन लोगों ने की है। फिलहाल अली पहले से ही जेल में रोजा रख रहा है। वहीं बरेली जेल में बंद अशरफ ने भी रोजा रखा हुआ है। लेकिन साबरमती जेल से निकलने से पहले अतीक ने रोजा रखा था इसकी जानकारी हमें नहीं थी लेकिन अब नैनी जेल में पहुंचने पर अतीक ने भी रोजा रखने की बात कही है।

बता दें, पहली बार तीनों बाप-बेटा और भाई एक साथ एक ही जेल में बंद है। इससे पहले अतीक और अशरफ कई बार नैनी सेंट्रल जेल में साथ रह चुके हैं, लेकिन ऐसा पहली बार है जब अतीक का दूसरे नंबर का बेटा अली भी केंद्रीय कारागार नैनी में साथ बंद हो।

आज अदालत में पेश किया जाएगा

बता दें, बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के गवाह रहे उमेश पाल का कुछ साल पहले अपहरण हुआ था। इस मामले में अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ अहमद आरोपी है। हालांकि, गवाह उमेश पाल की पिछले महीने उनके घर के सामने हत्या कर दी गई। इस हत्या का आरोप भी अतीक और उसके परिवार पर लगा है। इस हत्याकांड के मामले की सुनवाई से पहले 28 मार्च यानी आज उमेश के अपहरण पर अदालत का फैसला आना है। इस दौरान कोर्ट में पेशी के लिए अतीक अहमद और अशरफ अहमद को प्रयागराज लाया गया है। बता दें कि, अतीक अहमद के प्रयागराज पहुंचने से पहले उसके करीबी माने जाने वाले 17 पुलिसवालों पर कार्रवाई की गई। माफिया के करीबी 17 पुलिसवालों का प्रयागराज से ट्रांसफर कर दिया गया।

Advertisement