प्रयागराज : उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार को हत्या कर दी गई है। दोनों को मेडिकल के लिए के लेकर जाया जा रहा था। बता दें, दोनों की हत्या प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास की गई। जिस वक़्त यह घटना हुई उस वक़्त दोनों के हाथ […]
प्रयागराज : उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार को हत्या कर दी गई है। दोनों को मेडिकल के लिए के लेकर जाया जा रहा था। बता दें, दोनों की हत्या प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास की गई। जिस वक़्त यह घटना हुई उस वक़्त दोनों के हाथ में हथकड़ी लगी हुई थी। बताया जा रहा है कि अशरफ के सिर में गोली लगी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तीन हमलावरों ने फायरिंग की। इसके बाद अतीक और अशरफ अहमद की मौत हो गई। इस गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी भी घायल हो गया। पुलिस ने हत्याकांड में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। हमलावरों को थाने लेकर जाया गया है।