Advertisement

Atiq Ahmed: बिना नकाब शाइस्ता परवीन की तस्वीर हुई जारी, उमेश पाल हत्याकांड में चल रही है फरार

प्रयागराज। माफिया अतीक और अशरफ वारदात में शामिल तीनों आरोपी लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य की आज CJM कोर्ट में पेशी है। शनिवार को इन तीनों आरोपियों ने प्रयागराज के एक अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराने के लिए ले जाने के दौरान उन्हें गोलियों से भून डाला, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत […]

Advertisement
Atiq Ahmed: बिना नकाब शाइस्ता परवीन की तस्वीर हुई जारी, उमेश पाल हत्याकांड में चल रही है फरार
  • April 19, 2023 11:14 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

प्रयागराज। माफिया अतीक और अशरफ वारदात में शामिल तीनों आरोपी लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य की आज CJM कोर्ट में पेशी है। शनिवार को इन तीनों आरोपियों ने प्रयागराज के एक अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराने के लिए ले जाने के दौरान उन्हें गोलियों से भून डाला, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

इसी बीच अतीक की पत्नी और हत्याकांड की आरोपी शाइस्ता परवीर की एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें वह अपने पति और बेटे के साथ बिना बुर्के के नजर आ रही है। बता दें, इससे पहले  शाइस्ता परवीन की जितनी भी फोटो देखी गई है, उनमें उसने बुर्के पहना हुआ हैं। इसके अलावा ये पहली ऐसी तस्वीर है जिसमें शाइस्ता और अतीक अहमद साथ में दिख रहे हैं। शाइस्ता द्वारा ज्यादातर फोटों में नकाब पहने होने के कारण उनका चेहरा सामनें नहीं आ पाता था।

शाइस्ता की तलाश में लगातार जुटी है पुलिस

बता दें, पुलिस शाइस्ता परवीन की तलाश में लगातार जुटी हुई है, लेकिन इसके बाद भी शाइस्ता परवीन के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। इसके अलावा शाइस्ता परवीन पर 50 हजार का नकद इनाम भी रखा गया है।

अतीक के हत्यारों की पेशी

माफिया अतीक और अशरफ वारदात में शामिल तीनों आरोपी लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य की आज CJM कोर्ट में पेशी है। जिसके चलते तीनों आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के साथ प्रतापगढ़ जेल से प्रयागराज लाया जा चुका है। इस बीच पुलिस ने खतरे की आशंका के आधार पर शूटर लवलेश के घर पर सुरक्षा लगाई है। जबकि शूटर सनी सिंह के परिवार के लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। वहीं अरुण मौर्य के परिवार के लोगों ने उससे पहले ही किनारा कर लिया है।

Advertisement