Atal Setu: पीएम मोदी ने देश के सबसे लंबे सी-ब्रिज का किया उद्घाटन

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुंबई में देश के सबसे लंबे सी-ब्रिज ‘अटल सेतु’ का उद्घाटन किया. इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार मौजूद रहे. बता दें कि यह ब्रिज मुंबई से नवी मुंबई को जोड़ेगा. ब्रिज के जरिए दो घंटे के सफर को 20 मिनट में पूरा किया जा सकेगा. पीएम मोदी ने दिसंबर 2016 में इस पुल की आधारशिला रखी थी. यह पुल 17 हजार 843 करोड़ रुपए की लागत में तैयार हुआ है.

जानें अटल सेतु की खासियत-

. अटल सेतु नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को एक सूत्र में जोड़ने वाला है.
. इस ब्रिज पर प्रतिदिन 70 हजार से अधिक गाड़ियों का ट्रैफिक चल सकता है.
. इस पुल पर 100 किमी प्रति घंटे फर्राटा रफ्तार से गाड़ियां दौड़ेंगी, जिससे घंटों का दूरी मिनटों में सफर होगा.
. इस ब्रिज पर मोटरसाइकिल, मोपेड, तिपहिया वाहन, ऑटो और ट्रैक्टर को प्रवेश नहीं मिलेगा.
. करीब 22 किमी लंबे पुल से दक्षिण मुंबई से नवी मुंबई की दूरी तय करने में महज 15-20 मिनट लगेगा.
. इससे करीब डेढ़ से दो घंटे का वक्त बचेगा.
. इतना ही नहीं एक आकलन के अनुसार हर गाड़ी से करीब तीन सौ रुपये का ईंधन बचेगा.
. इस पुल को बनाने में पर्यावरण का खास ध्यान रखा गया है.
. इस पुल में दोनों तरफ एक-एक एग्जिट लाइन का भी इंतजाम किया गया है.
. इस पुल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले 190 सीसीटीवी कैमरे से लैस है.

Tags

atal setuBreaking Newshindi newsinkhabarlatest india news updatesmumbaiPM modi
विज्ञापन