Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • विधानसभा चुनाव 2024: तीन बजे तक महाराष्ट्र में 45.53% और झारखंड में 61.47 फीसदी वोटिंग

विधानसभा चुनाव 2024: तीन बजे तक महाराष्ट्र में 45.53% और झारखंड में 61.47 फीसदी वोटिंग

महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में दूसरे चरण की 38 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस बीच चुनाव आयोग ने दोनों राज्यों के दोपहर 3 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े जारी कर दिए हैं.

Advertisement
voting
  • November 20, 2024 4:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

मुंबई/रांची: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में दूसरे चरण की 38 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस बीच चुनाव आयोग ने दोनों राज्यों के दोपहर 3 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े जारी कर दिए हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में जहां 3 बजे तक 45.53% वोटिंग हुई है. वहीं झारखंड में 61.47 फीसदी मतदान हुआ है.

झारखंड के चुनावी आंकड़े

झारखंड में 12 जिलों की 38 सीटों पर 1.23 करोड़ वोटर्स वोट डाल रहे हैं. दूसरे चरण में संथाल की 18, उत्तरी छोटानागपुर की 18 सीटें और रांची की दो सीटें शामिल है. दूसरे चरण में 528 कैंडिटेट्स चुनाव लड़ रहे हैं. इसमें 55 महिला उम्मीदवार हैं. सीएम हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और नेता विपक्ष अमर बाउरी की किस्मत का फैसला होगा.

महाराष्ट्र में दिलचस्प लड़ाई

महाराष्ट्र में 6 बड़ी पार्टियां दो गठबंधन से जुड़कर चुनाव लड़ रही है. बीजेपी की अगुआई में शिवसेना (शिंदे गुट) और अजित पवार की एनसीपी चुनाव लड़ रही है. वहीं उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस और कांग्रेस महा विकास अघाड़ी बनकर चुनावी मैदान में है. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी-शिवसेना ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. बीजेपी ने 105 और शिवसेना ने 56 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

यह भी पढ़ें-

छोडूंगा नहीं किसी को! पुलिस ने मुस्लिमों की वोटर ID चेक की तो भड़के अखिलेश, दे डाली चेतावनी

वोटिंग के बीच यूपी में भयंकर बवाल, पुलिस पर मुस्लिमों ने किया पथराव, भड़की फ़ोर्स ने लाठी लेकर खदेड़ा

Advertisement