Encounter में ढेर असद के दोस्तों ने किया बड़ा खुलासा, बताया भागने के लिए कैसे तैयार किया था रूट

नई दिल्ली। एसटीएफ की टीम ने माफिया अतीक अहमद के बेटे तीसरे बेटे और पांच लाख के ईनामी असद अहमद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। एनकाउंटर में मारे जाने के बाद असद के दोस्तों ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि असद भागने के लिए कैसे रूट तैयार किया था।

हत्या के बाद यहां पर छुपा था असद

असद के दोस्तों ने बताया कि आरोपी ने भागने के लिए चाचा अशरफ की मदद ली थी। उमेश पाल हत्याकांड के बाद मुख्य आरोपी असद और अन्य शूटर नौ रास्तों से फरार हुए थे। एनकाउंटर में ढेर असद और गुड्डू मुस्लिम ने भागने के लिए राजधानी लखनऊ, बिहार और नेपाल सीमा पर छुपने के कई ठिकानों का इस्तेमाल किया था।

अतीक के जीवन का सबसे काला दिन

आज का दिन माफिया अतीक अहमद के लिए जीवन के सबसे काले दिनों में से एक है। जहां अतीक और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, वहीं माफिया के तीसरे बेटे असद को यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया।

जवाबी कार्रवाई में मारा गया असद

अतिक के बेटे असद को एसटीएफ की टीम ने यूपी के झांसी में एनकाउंटर किया है। असद के साथ शूटर गुलाम को भी पुलिस ने ढेर किया है। एसटीएफ ने इस बड़ी कार्रवाई के पीछे की पूरी कहानी बताई है। एसटीएफ ने बताया है कि असद के ऊपर पांच लाख का ईनाम था, जब पकड़ने के लिए एसटीएफ की टीम गई तो उसके साथ एक और बदमाश गुलाम भी था। घेराबंदी करने पर असद और गुलाम ने फायरिंग करनी शुरु कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में दोनों मारे गए। एडीजी अमिताभ यश इस बड़े एनकाउंटर की पुष्टि की है।

Tags

AsadAssad EncounterAtiq Ahmedhindi newsNews in Hindiumesh pal murderअतीक अहमदअसदउमेश पाल मर्डरउमेश पाल हत्याकांड
विज्ञापन