नहीं रहे मशहूर कंपनी रसना के संस्थापक पिरोजशॉ खंबाटा

नई दिल्ली. रसना के संस्थापक और चेयरमैन आरिज पिरोजशॉ खंबाटा अब इस दुनिया में नहीं रहे, कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है. रसना समूह की ओर से इस संबंध में आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा गया है कि 85 वर्षीय खंबाटा का शनिवार को निधन हो गया. बता दें कि आरिज खंबाटा […]

Advertisement
नहीं रहे मशहूर कंपनी रसना के संस्थापक पिरोजशॉ खंबाटा

Aanchal Pandey

  • November 21, 2022 4:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. रसना के संस्थापक और चेयरमैन आरिज पिरोजशॉ खंबाटा अब इस दुनिया में नहीं रहे, कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है. रसना समूह की ओर से इस संबंध में आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा गया है कि 85 वर्षीय खंबाटा का शनिवार को निधन हो गया. बता दें कि आरिज खंबाटा बेनेवॉलेंट ट्रस्ट और रसना फाउंडेशन के भी चेयरमैन थे और रसना ग्रुप के मुताबिक, खंबाटा ने भारतीय उद्योग, कारोबार और समाज सेवा के क्षेत्र में अहम योगदान दिया था. इसके अलावा, वे पारसी संगठन WAPIZ के पूर्व अध्यक्ष और अहमदाबाद पारसी समुदाय के भी पूर्व अध्यक्ष थे.

आधिकारिक बयान में क्या कहा गया

रसना कंपनी की और से जारी बयान में कहा गया है, ‘खंबाटा ने भारतीय उद्योग, व्यापार और समाज की सेवा के जरिए सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया.’ खंबाटा को लोकप्रिय घरेलू पेय ब्रांड रसना के लिए जाना जाता है, जिसे देश में 18 लाख खुदरा दुकानों में बेचा जाता है, आज रसना दुनिया में सूखे-गाढ़े रूप में उपलब्ध सबसे बड़ा शीतल पेय पदार्थ बन चुका है और इसके पीछे खंबाटा का बहुत बड़ा योगदान है.

 

कर्नाटक: DGP का बड़ा खुलासा- ‘मंगलुरू ऑटो रिक्शा ब्लास्ट के पीछे आतंकियों का हाथ’

Delhi MCD Election 2022: सिसोदिया ने भाजपा पर बोला हमला, कहा- ‘BJP का पार्षद आया तो वह सिर्फ केजरीवाल को गाली देगा’

Advertisement