नई दिल्ली. राजस्थान के सियासी संकट पर पर्यवेक्षक अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखित में मौजूदा स्थिति की रिपोर्ट सौंप दी है. इस रिपोर्ट में अशोक गहलोत को क्लीन चिट दी गई है, वहीं ये भी बताया जा रहा है कि तकनीकी तौर पर राजस्थान में जो विद्रोह हुआ उसके लिए गहलोत जिम्मेदार नहीं हैं. साथ ही रिपोर्ट में प्रताप सिंह खचरियावास, धारीवाल पर कार्रवाई की मांग की गई है, इसके अलावा कई और अन्य नेताओं पर भी कार्रवाई करने की सिफारिश की गई है.
कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के बीच राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के अंदर सियासी भूचाल आ गया है. दरअसल, गांधी परिवार अशोक गहलोत को पार्टी अध्यक्ष के चुनाव में उतारना चाहता था और उन्हीं का नाम अध्यक्ष पद के लिए आ रहा था, ऐसे में राजस्थान सीएम की कुर्सी का क्या होगा, यह सवाल उठा इसके बाद आलाकमान की नज़र सचिन पायलट पर थी. आलाकमान पायलट को मुख्यमंत्री बनाना चाहता था लेकिन गहलोत और पायलट के रिश्ते पहले से ही ठीक नहीं थे. ऐसे में गहलोत खेमे के विधायक सचिन पायलट को सीएम बनाने का विरोध करने लगे और इसी आक्रोश में उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया.
इसी बीच गहलोत ने भी कई बयान ऐसे दिए, जिनसे लगा कि वह सीएम पद पायलट को सौंपने में सहज नहीं हैं. जब इस्तीफे को लेकर किसी वेणुगोपाल ने गहलोत से बात की तो उन्होंने कहा कि अब उनके बस में कुछ भी नहीं है, ऐसे में आलाकमान को गहलोत के बदले हुए तेवर दिखे, जिसके चलते अब अध्यक्ष पद को लेकर फिर से सोच-विचार चल रहा है. दूसरी और, राजस्थान की बात करें तो सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की बात चल रही है. इसी बीच सचिन पायलट दिल्ली भी पहुँच गए हैं, कहा जा रहा है कि वो यहां सोनिया गाँधी से मुलाकात करने वाले हैं.
दो दिनों में राजस्थान की राजनीति में जो हलचल हुई है उससे अशोक गहलोत तो समझ गए हैं कि पानी में रहना है तो मगर से बैर नहीं किया जा सकता, ऐसे में उन्होंने सोनिया गाँधी से बात कर उनसे माफ़ी मांगी है.
Raid On PFI: मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, PFI देश के दुश्मन और अलकायदा की परछाई है
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महागठबंधन ने 237 सीटों पर जीत हासिल की. इससे यह तय…
एक ही परिवार में तीन लोगों की भुने हुए चने खाने से मौत हो गई…
झारखंड के सियासी गलियारों में चर्चा है कि चंपई सोरेन फिर से जेएमएम में आने…
फेसबुक पर एक शख्स ने अजीबो-गरीब काम किया है. दरअसल युवक ने गले में फंदा…
उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र स्थित योग माया आश्रम में 22 लाख रुपये की चोरी…
केंद्र सरकार के डिप्टी सॉलिसिटर जनरल एसबी पांडे ने अदालत को बताया कि गृह मंत्रालय…