Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • France Riots: असदुद्दीन ओवैसी का योगी पर तंज, फर्जी ट्वीट से हो रहे है खुश

France Riots: असदुद्दीन ओवैसी का योगी पर तंज, फर्जी ट्वीट से हो रहे है खुश

France Riots, Inkhabar। AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने फ्रांस में हो रहे दंगों को लेकर यूपी सीएमओ के ट्वीट पर सीएम योगी पर निशाना साधा है। बता दें,  एक शख्स ने ट्वीट करते हुए सीएम योगी को फ्रांस भेजने की मांग की थी। जिस पर ओवैसी ने ट्वीट किया है। , भाई,भाई,भाई फिरंगियों की […]

Advertisement
France Riots: असदुद्दीन ओवैसी का योगी पर तंज, फर्जी ट्वीट से हो रहे है खुश
  • July 1, 2023 5:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

France Riots, Inkhabar। AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने फ्रांस में हो रहे दंगों को लेकर यूपी सीएमओ के ट्वीट पर सीएम योगी पर निशाना साधा है। बता दें,  एक शख्स ने ट्वीट करते हुए सीएम योगी को फ्रांस भेजने की मांग की थी। जिस पर ओवैसी ने ट्वीट किया है। , भाई,भाई,भाई फिरंगियों की तारीफ के इतने भूखे हैं कि किसी फर्जी अकाउंट के ट्वीट से खुश हो रहे हैं ?

असदुद्दीन ओवैसी ने किया ट्वीट

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, भाई फिरंगियों की तारीफ के इतने भूखे हैं कि किसी फर्जी अकाउंट के ट्वीट से खुश हो रहे हैं? झूठे एनकाउंटर, गैर कानूनी बुलडोजर कार्यवाही और कमजोरों को निशाना बनाना कोई परिवर्तनकारी नीति नहीं है, ये जम्हूरियत का विनाश है। योगी मॉडल का सच तो हमने लखीमपुर खीरी और हाथरस में देखा था।

योगी को फ्रांस भेजने की मांग

बता दें, ट्विटर पर प्रो. एन जॉन कैम नाम के शख्स ने ट्वीट किया, भारत को फ्रांस में दंगों की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजने की मांग की थी। वह 24 घंटे के भीतर दंगों को रोक देंगे। प्रोफेसर एन जॉन कैम ने ट्विटर अकाउंट पर खुद को एक वरिष्ठ इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट बताया गया था। हालांकि, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इस अकाउंट को लेकर संदेह जाहिर किया है।

यूपी सीएमओ ने किया री-ट्वीट

यूपी सीएमओ के अधिकारिक ट्विटर हैंडल ने प्रो. एन जॉन कैम के इस ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा, जब भी विश्व के किसी भी हिस्से में दंगा भड़कता है, अराजकता फैलती है और कानून एवं व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है, तो दुनिया सांत्वना तलाशत है और उत्तर प्रदेश में महाराज जी की ओर से स्थापित कानून एवं व्यवस्था के परिवर्तनकारी योगी मॉडल को ढूंढती है।

फ्रांस में भड़क रहे दंगे

बता दें, फ्रांस में 27 जून को एक लड़के की मौत के बाद से दंगा भड़का हुआ है। फ्रांस की ट्रैफिक पुलिस ने 17 साल के नाहेल नाम के लड़के को कार के अंदर गोली मार दी थी। ये लड़का अफ्रीकी मूल का था। पुलिस ने सफाई में कहा था कि लड़के के पास लाइसेंस नहीं था और उसने पुलिसकर्मी को कुचलने की कोशिश की थी। इस घटना के विरोध में पूरे फ्रांस में दंगा फैल चुका है।


Advertisement