Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • राबड़ी देवी के घर छापे पर अरविंद केजरीवाल का बयान, विपक्ष को काम नहीं करने दिया जा रहा

राबड़ी देवी के घर छापे पर अरविंद केजरीवाल का बयान, विपक्ष को काम नहीं करने दिया जा रहा

नई दिल्ली। IRCTC घोटाला यानी जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के मामले में CBI की टीम ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर छापा मारा है। इससे पहले मामले में कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती सहित 14 आरोपियों  को समन जारी किया था। सीबीआई की ओर से […]

Advertisement
राबड़ी देवी
  • March 6, 2023 1:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। IRCTC घोटाला यानी जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के मामले में CBI की टीम ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर छापा मारा है। इससे पहले मामले में कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती सहित 14 आरोपियों  को समन जारी किया था। सीबीआई की ओर से दायर चार्जशीट पर संज्ञान लेने के बाद कोर्ट ने 15 मार्च को इन सभी लोगों को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होने के लिए कहा था। सीबीआई द्वारा किए गए छापे को लेकर अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी आई है।

केजरीवाल ने क्या कहा ?

मामले पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि यह गलत है, विपक्ष के लोगों पर छापे मारना सही नहीं है। मैंने कल कहा था कि यह ट्रेंड बन रहा है कि जिन राज्यों में विपक्ष हैं वहां उन्हें काम नहीं करने दिया जा रहा है। विपक्ष को ईडी, सीबीआई या राज्यपाल के जरिए परेशान किया जाता है।

इससे पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर भी केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर पूछा था कि मोदी सरकार द्वारा एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है। 24 घंटे फर्जी जांच, हर काम में रोड़े अटकाना, हर काम को रोकना, इससे मोदी सरकार को क्या हासिल होगा? बता दें कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की आज सीबीआई रिमांड खत्म हो रही है। शराब घोटाले में गिरफ्तार सिसोदिया को पिछले कई दिनों से सीबीआई के सवालों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच आज रिमांड पूरी होने के बाद सीबीआई AAP नेता को राउज ऐवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी।

क्या है पूरा मामला ?

रेलवे में कथित रूप से नौकरी के बदले जमीन मांगने से जुड़े इस घोटाले को IRCTC घोटाला भी कहा जाता है। 2004 से 2009 के बीच लालू प्रसाद यादव यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे। जिसमें उनके ऊपर नौकरी लगवाने के बदले  आवेदकों से जमीन और प्लॉट लेने के आरोप लगे थे। जिसके बाद मामले में सीबीआई की तरफ से दर्ज एफआईआर में लालू यादव, राबड़ी यादव और उनकी बेटियों मीसा भारती और हेमा यादव का नाम भी आया था।

Advertisement