Breaking News Ticker

पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचे केजरीवाल कहा, देश का नाम रोशन करने वाले आज परेशान हैं

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पहलवानों का धरना प्रदर्शन पिछले सात दिनों से जारी है। इस बीच पहलवानों को खेल जगत के दिग्गज खिलाड़ियों और विपक्ष के बड़े नेताओं का समर्थन मिलना शुरू हो गया है। जहां आज सुबह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहलवानों के धरने का समर्थन करने के लिए जंतर-मंतर पहुंची, वहीं अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जंतर-मंतर पहुंच चुके हैं। इसी बीच केजरीवाल ने पहलवानों के समर्थन में बयान देते हुए कह कहा कि जिन लोगों ने देश का नाम रोशन किया था वो ही आज परेशान हैं।

क्या बोले सीएम केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने कहा कि, देश के पहलवान इस समय परेशान हैं। जिन पहलवानों ने देश का नाम रोशन किया है, जिन पहलवानों ने देश के लिए मेडल जीते हैं, वो यहां विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। बता दें, जिस समय केजरीवाल बयान दे रहे थे उसी दौरान उनके समर्थर इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।

बृजभूषण के खिलाफ दर्ज हुई 2 FIR

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ शुक्रवार को दो एफआईआर दर्ज की गई। पहली FIR एक नाबालिग पीड़िता द्वारा लगाए गए आरोपों से संबंधित है, जो POCSO अधिनियम के साथ-साथ आईपीसी की प्रासंगिक धाराओं के तहत विनय के अपमान से संबंधित है। वहीं, दूसरी एफआईआर अन्य वयस्क शिकायतकर्ताओं द्वारा दी गई शिकायतों की व्यापक जांच करने के लिए शील भंग से संबंधित संबंधित धाराओं के तहत दर्ज की गई है। दोनों प्राथमिकी दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में दर्ज की गई है।

खेल जगत से मिला धरने को समर्थन

बता दें कि देश के कई दिग्गज खिलाड़ी पहलवानों के समर्थन में सामने आए हैं। जिसमें ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा, पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, कपिल देव और इरफान पठान शामिल हैं। इन पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में पोस्ट लिखी है और उनके लिए न्याय मांगा है।

दूसरी बार धरने पर बैठैं है पहलवान

गौरतलब है कि दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का ये दूसरा धरना है, इससे पहले जनवरी महीने में भी पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ धरना दिया था। 18 जनवरी 2023 को कुश्ती महासंघ और पहलवानों के बीच ये विवाद सबके सामने आया था, जब जंतर-मंतर पर विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया समेत कई दिग्गज पहलवान जुटे थे। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर यौन शोषण समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे और उन्हें पद से हटाने की मांग की थी। खेल मंत्रालय द्वारा जांच कमेटी गठित किए जाने के बाद उन्होंने अपना धरना खत्म किया था। लेकिन जब WFI अध्यक्ष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पहलवान एक बार फिर धरने पर बैठ गए।

Vikas Rana

Recent Posts

20 रुपये में मिलेगा गंजेपन की समस्या से निजात, बेकाबू भीड़ से आयोजक हुए परेशान

बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....

5 minutes ago

आ गया शेड्यूल ! 19 फरवरी से शुरू होगी चैंपियंस ट्रॉफी

आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…

9 minutes ago

अतुल सुभाष सुसाइड केस में अगर साबित हुआ दोष तो निकिता को मिल सकती है इतने साल की सजा ?

बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…

38 minutes ago

विजय दिवस के मौके पर आठ भारतीय सैनिक पहुंचे बांग्लादेश, मनाएंगे आजादी का जश्न

1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…

1 hour ago

पाकिस्तान क्रिकेट में नया बवाल शुरू, पूर्व कोच जेसन गिलेस्पी ने खोल दी सारी पोल

दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…

1 hour ago