Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, सेना का वाहन गहरी खाई में गिरा, 5 जवानों की मौत

जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, सेना का वाहन गहरी खाई में गिरा, 5 जवानों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार शाम सेना का एक वाहन 150 फीट गहरी खाई में गिर गया। वैन में 18 जवान सवार थे। यह घटना पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LOC ) के पास हुई।

Advertisement
jammu and kashmir news
  • December 24, 2024 7:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 hours ago

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में मंगलवार 24 दिसंबर को बड़ा सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में सेना का एक वाहन गहरी खाई में गिर गया. व्हाइट नाइट कोर की तरफ से एक्स पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए कहा गया है कि पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में पांच जवानों की मौत हो गई है.

व्हाइट नाइट कोर शोक व्यक्त किया

व्हाइट नाइट कोर ने जवानों की मौत पर शोक व्यक्त किया है. घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है और घायल जवानों का इलाज किया जा रहा है. हादसे को लेकर पुलिस अधिकारियों ने बताया, “मंगलवार को शाम करीब 17:40 बजे 11 मराठा लाइट इन्फैंट्री का सेना का वाहन, जो नीलम मुख्यालय से एलओसी के पास बलनोई घोड़ा पोस्ट की तरफ जा रहा था.

यह घोड़ा पोस्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.” उन्होंने बताया कि वाहन करीब 150 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिससे चालक समेत 10 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. 11 मराठा लाइट इन्फैंट्री की एक त्वरित प्रतिक्रिया टीम (QRT ) और मनकोट से एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया।

वाहन में 9 जवान सवार थे

बताया जा रहा है कि इस वाहन में 8 से 9 जवान सवार थे, जिनमें से 5 की मौत हो गई है और बाकी का इलाज चल रहा है। नीलम मुख्यालय से बलनोई घोड़ा पोस्ट जा रहा 11 एमएलआई का सैन्य वाहन जैसे ही घोड़ा पोस्ट पर पहुंचा, दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन करीब 300-350 फीट गहरी खाई में गिर गया। सूचना मिलते ही 11 एमएलआई की क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया।

नवंबर में भी हुई थी घटना

पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में इसी तरह की दुर्घटना में एक सैनिक की मौत हो गई थी और एक अन्य घायल हो गया था। यह दुर्घटना 4 नवंबर को कालाकोट के बडोग गांव के पास हुई थी, जिसमें नायक बद्री लाल और सिपाही जय प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था।

हालांकि, नायक बद्री लाल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 2 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक कार के पहाड़ी सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिरने से एक महिला और उसके 10 महीने के बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें :-

चुनाव आयोग ने कांग्रेस पार्टी को दिया करारा जवाब, जारी किया महाराष्ट्र वोटर लिस्ट

राहुल गांधी पहुंचे सब्जी मंडी, बोले 40 रुपये किलो वाला लहसुन 400 रुपये में बिक रहा, सरकार कुंभकर्णी नींद सो रही

 

Advertisement