Tanishq showroom fire: भोजपुर जिले के टाउन थाना क्षेत्र के शीशमहल चौक पर स्थित तनिष्क शोरूम में मंगलवार दोपहर एक भीषण अग्निकांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. शोरूम के बेसमेंट में अचानक लगी आग ने दर्जनभर से अधिक बाइकों को अपनी चपेट में ले लिया और एक कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इस हादसे के दौरान बाजार में अफरातफरी मच गई लेकिन फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों की त्वरित कार्रवाई से आग पर काबू पाया गया और एक बड़ा हादसा टल गया.

वेल्डिंग की चिंगारी बनी आग का कारण

तनिष्क शोरूम के बेसमेंट में वेल्डिंग का काम चल रहा था. इसी दौरान एक चिंगारी ने वहां खड़ी एक कार को अपनी चपेट में ले लिया. जिसके बाद आग तेजी से फैल गई. देखते ही देखते पूरा बेसमेंट लपटों और धुएं से भर गया. आग की भयावहता इतनी थी कि दर्जनभर बाइकें जलकर खाक हो गईं. जबकि एक कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. शोरूम में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और सभी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.

रेस्क्यू ऑपरेशन में 50 लोगों की जान बची

हादसे के समय शोरूम के ऊपरी फ्लोर पर 20 से अधिक ग्राहक और 30 कर्मचारी मौजूद थे. धुएं और आग की लपटों के बीच सभी को बगल के मकान के रास्ते सुरक्षित बाहर निकाला गया. सेल्समैन राहुल ने बताया, ‘हम अपने-अपने फ्लोर पर ग्राहकों को अटेंड कर रहे थे. अचानक धुआं फैल गया और हालात बेकाबू हो गए. किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई.’ इस रेस्क्यू ऑपरेशन में कुल 50 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई.

फायर ब्रिगेड की सूझबूझ से बुझी आग

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को अलर्ट किया. यातायात दारोगा मोहम्मद जलालुद्दीन ने बताया ‘हमें सूचना मिली कि तनिष्क शोरूम में आग लग गई है. तुरंत ट्रैफिक डीएसपी और नगर थानाध्यक्ष को सूचित किया गया.’ फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इंस्पेक्टर देवराज राय ने कहा ‘आग की लपटें ऊपरी फ्लोर तक नहीं पहुंचीं. समय रहते स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया.’

बीस दिन में दूसरी बड़ी घटना

यह घटना तनिष्क शोरूम के लिए बीस दिनों के भीतर दूसरी बड़ी आपदा है. इससे पहले 10 मार्च को हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े शोरूम में घुसकर करीब 10 करोड़ रुपये के जेवरात लूट लिए थे. उस घटना के बाद शोरूम में सुरक्षा और मरम्मत का काम चल रहा था जिसके दौरान यह हादसा हुआ.

यह भी पढे़ं-  वक्फ संशोधन बिल कल लोकसभा में होगा पेश, सांसदों को लोकसभा में मौजूद रहने का निर्देश… जारी हुआ व्हिप