September 19, 2024
  • होम
  • Apple Store Saket: दिल्ली में खुला एप्पल का दूसरा स्टोर, टिम कुक ने लोगों का किया स्वागत

Apple Store Saket: दिल्ली में खुला एप्पल का दूसरा स्टोर, टिम कुक ने लोगों का किया स्वागत

  • WRITTEN BY: Vikas Rana
  • LAST UPDATED : April 20, 2023, 12:22 pm IST

नई दिल्ली। मुंबई के बाद देश की राजधानी दिल्ली में एप्पल का दूसरा स्टोर खुल गया है। आज दिल्ली में एप्पल स्टोर की शुरुआत हो गई है। बता दें, दिल्ली के साकेत में स्थित सेलेक्ट सिटी मॉल की पहली मंजिल में इस स्टोर को खोला गया है। इस मौके पर कंपनी के सीईओ टीम कुक मौजूद रहे, उन्होंने ओपनिंग के दौरान आए लोगों से मुलाकात भी की। जानकारी के अनुसार साकेत में खोले गए इस स्टोर का समय सुबह 10 बजे से लेकर रात 11 बजे तक रहेगा। इस दौरान आम जनता स्टोर से एप्पल के किसी भी प्रोडक्ट को खरीद सकती है। इससे पहले 18 अप्रैल को मुंबई में भारत के पहले एप्पल स्टोर को भी खोला गया था।

सीईओ टिम कुक ने लोगों से की मुलाकात

बता दें, सुबह से ही लोग टिम कुक से मिलने के लिए लाइन में लगे हुए थे। इसके बाद एप्पल के सीईओ टिम कुक ने लोगों से मुलाकात भी की। बता दें, साकेत में खुले एप्पल स्टोर का साइज मुंबई के स्टोर से काफी ज्यादा कम है। ये 8417 स्कवायर फीट है, जबकि मुंबई का शोरूम 20 हजार स्क्वायर फीट में बना है। हालांकि दोनों स्टोर का किराया लगभग एक ही है। जहां दिल्ली के एप्पल स्टोर का महीने का किराया 40 लाख रुपए है वहीं मुंबई वाले स्टोर का किराया 42 लाख रुपए रखा गया है।

पीएम मोदी से की मुलाकात

एप्पल  स्टोर के ओपनिंग से एक दिन पहले ही एप्पल के सीईओ टिम कुक ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने भारत में रोजगार के डबल अवसर पैदा करने और ज्यादा निवेश करने का वादा किया है। इसके अलावा टिम कुक रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और डिप्टी आईटी मिनिस्टर राजीब चंद्रशेखर से भी मिले थे।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन