नई दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने केरल के वायनाड से उपचुनाव जीत लिया है. उन्होंने आज सांसद के तौर पर शपथ ली.जब प्रियंका गांधी पद और गोपनीयता की शपथ ले रही थीं, उस दौरान भाई राहुल और मां सोनिया भी सांसद के तौर पर वहां मौजूद थे.जब प्रियंका गांधी पद और गोपनीयता की शपथ ले रही थीं, उस दौरान भाई राहुल और मां सोनिया भी सांसद के तौर पर वहां मौजूद थे. वहीं प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा और बेटी मिराया वाड्रा भी संसद में मौजूद थे. प्रियंका गांधी वाड्रा ने सांसद के रूप में शपथ लेने से पहले कहा कि मैं बहुत खुश हूं.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने जैसे ही प्रियंका गांधी का नाम लिया. प्रियंका हाथ में संविधान की किताब लेकर पहुंची और शपथ लीं. प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी के द्वारा खाली की गई सीट पर हुए वायनाड उपचुनाव में 4 लाख से ज़्यादा वोटों से जीत हासिल की है. बता दें आज से संसद में गांधी परिवार के तीन सदस्य दिखेंगे.
https://x.com/INCIndia/status/1862008464404570541
इससे पहले बुधवार को केरल कांग्रेस के नेताओं ने प्रियंका गांधी को जीत का सर्टिफिकेट पहुंचाया था. वायनाड उपचुनाव में प्रियंका गांधी को 6 लाख 22 हजार 338 वोट मिले थे. वहीं सीपीआई उम्मीदवार सत्यम मोकेरी दूसरे नबंर पर थे. मोकेरी के 2 लाख 11407 वोट मिले थे. इस उपचुनाव में बीजेपी तीसरे नबंर पर रही थी. बीजेपी की उम्मीदवार नव्या हरिदास को केवल 1 लाख 99939 वोट मिले थे.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कही ये बात
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने प्रियंका गांधी के जीतने पर खुशी जताई कहा कि मैं बहुत खुश हूं. क्योंकि हमने उनके लिए बहुत प्रचार किया था. मुझे इस बात की खुशी है कि वह जीत गईं. जैसा कि आप देख सकते हैं, उन्होंने शपथ के दौरान केरल की साड़ी पहनी हुई है.
ये भी पढ़े: 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे हेमंत सोरेन, दिल्ली में ठंड और प्रदूषण का कहर
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…