Amritsar: हरमंदिर साहिब के पास हुए धमाके को लेकर DGP ने किया बड़ा खुलासा, जानिए क्या कहा

चंडीगढ़। अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब के पास सारागढ़ी पार्किंग के पास शनिवार को हुए धमाके की जांच अभी चल ही रही थी। सोमवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे एक बार फिर धमाका हो गया है। धमाके में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है। वहीं धमाके के बाद घटनास्थल पर पहुंचे डीजीपी गौरव यादव ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। इसके अलावा डीजीपी ने मामले की हर एंगल से जांच करने की बात भी की है।

देसी बम का हुआ इस्तेमाल ?

इस बीच शनिवार देर रात श्री हरमंदिर साहिब के पास सारागढ़ी पार्किंग में हुए धमाके को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डीजीपी ने धमाके को लेकर देसी बम के इस्तेमाल होने की आशंका जताई है। लेकिन अभी तक स्पष्ट नहीं है कि धमाका किस कारण हुआ है। बता दें, इस धमाके से सारागढ़ी पार्किंग के शीशे टूट गए थे और पास ही बेंच पर सो रहे एक युवक समेत तीन लोग मामूली जख्मी हो गए थे।

रविवार को लोकल फॉरेंसिक टीम को जांच के दौरान घटनास्थल से 5-7 टुकड़े मिले थे। जिनकी जांच के लिए अधिकारियों द्वारा मोहाली से फोरेंसिक की टीम बुलवाई गई है। वहीं डीसीपी परमिंदर सिंह भंडाल ने इस धमाके में तीन लोगों के जख्मी होने की बात कही है। इसके अलावा प्रत्यक्षदर्शियों ने भी घटनास्थल से चारों तरफ करीब 10 से 15 मिनट तक धुएं से पोटाश की बदबू आने की बात कही हैं।

Tags

amritsar blast news todayamritsar newsamritsar policeblast in amritsar heritage streetblast near harmandir sahibExplosionharmandir sahib latest news todayharmandir sahib news todayshri harmandir sahib
विज्ञापन