अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में हरमंदिर साहिब के पास हेरिटेड स्ट्रीट पर विस्फोट की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार रात करीब 12 बजे ये हादसा हुआ है। धमाके के बाद सारागढ़ी पार्किंग के पास खिड़कियों पर लगे शीशे टूट कर चारों तरफ फैल गए है। हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की […]
अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में हरमंदिर साहिब के पास हेरिटेड स्ट्रीट पर विस्फोट की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार रात करीब 12 बजे ये हादसा हुआ है। धमाके के बाद सारागढ़ी पार्किंग के पास खिड़कियों पर लगे शीशे टूट कर चारों तरफ फैल गए है। हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है।
फिलहाल धमाके का कारण चिमनी फटना बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हेरिटेज स्ट्रीट के पास एक मिठाई की दुकान में चिमनी के फट जाने से ये धमाका हुआ है। जिसकी वजह से कांच व अन्य कचरा श्रद्धालुओं पर गिर गया। जिसकी वजह से कुछ श्रद्धालु घायल भी हुए है। अचानक हुए इस धमाके से लोगों को आतंकवादी हमले होने की आशंका हुई, लेकिन कुछ देर की जांच के बाद पुलिस ने स्पष्ट किया कि ये हमला नहीं हैं। इसके अलावा पुलिस द्वारा लोगों से संयम रखने की अपील की गई।
जिस समय ये हादसा हुआ उस दौरान हेरिटेज स्ट्रीट पर लोग टहल रहे थे। मामले को लेकर सेंट्रल एसपीपी सुरिंदर सिंह का कहना है कि फिलहाल धमाके का क्या कारण रहा इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन इतना साफ है कि ये कोई आतंकी घटना नहीं थी। फिलहाल फोरेंसिक विभाग की टीमों द्वारा लगातार जांच की जा रही है। वहीं एक अन्य अधिकारी ने बताया कि ये कोई विस्फोटक नहीं हुआ है। अगर विस्फोट होता तो सिर्फ कांच ही नहीं, बल्कि इमारत को भी काफी ज्यादा नुकसान होता। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। फिलहाल शुरुआताी जांच में धमाके कारण चिमनी का फटना बताया जा रहा है।