September 17, 2024
  • होम
  • अमृतसर एयरपोर्ट से अमृतपाल की पत्नी को हिरासत में लिया गया, पूछताछ जारी

अमृतसर एयरपोर्ट से अमृतपाल की पत्नी को हिरासत में लिया गया, पूछताछ जारी

  • WRITTEN BY: Vikas Rana
  • LAST UPDATED : April 20, 2023, 1:47 pm IST

चंडीगढ़। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को गुरुवार को अमृतसर एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया गया। सूत्रों के अनुसार, किरणदीप कौर सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर एयरपोर्ट पहुंची थी। बताया जा रहा किरणदीप कौर की डेढ़ बेज फ्लाइट थी जिससे वह यूके जा रही थी। बाद में इमीग्रेशन ने जब अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर का नाम देखा तो उन्हें रोक लिया गया। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां उनसे पूछताछ कर रही है।

सोशल मीडिया के जरिए हुई मुलाकात

बता दें, अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर का आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा के साथ काफी नजदीकियां है। शादी से पहले किरणदीप एक ऑनलाइन कंपनी में काम करती थी। वह सोशल मीडिया के जरिए अमृतपाल से एक वर्ष पहले ही मिली थी। इसके अलावा वह यूनाइटेड किंगडम की नागरिक भी बताई जाती है।

1951 में गए थे यूके

बताया जाता है किरणदीप के दादा 1951 में यूके चले गए थे। तभी से उनका परिवार वहां रह रहा है। इसके अलावा एक इंटरव्यू में किरणदीप ने कहा था कि मेरा परिवार सिख प्रचारकों का परिवार नहीं है। अन्य सिख परिवारों की तरह यूके के गुरुद्वारा साहिब में जाती थी। मैंने 12 वर्ष की उम्र से गुरुद्वारा साहिब जाना शुरू किया था। मैं अमृतपाल के साथ किसी कार्यक्रम में नहीं गई और ना ही अमृतपाल मुझे लेकर जाना चाहता था। वह चाहता था कि कोई मुझे अमृतपाल के नाम के साथ जोड़कर ना पहचाना जाए, जिससे भविष्य में कोई समस्या पैदा ना हो जाए।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन