Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Amitabh Bachchan को शूटिंग के दौरान लगी चोट, हैदराबाद से वापस लौटे मुंबई

Amitabh Bachchan को शूटिंग के दौरान लगी चोट, हैदराबाद से वापस लौटे मुंबई

मुंबई: फिल्म ‘प्रोजेक्ट k’ शूटिंग के दौरान बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन चोट लग गई है. हैदराबाद में चल रही शूटिंग के दौरान उनकी पसली में यह चोट लगी है. बिग बी चोटिल होने के बाद में शूटिंग रद्द कर हैदराबाद से वापस मुंबई लौट आए हैं. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन को […]

Advertisement
Amitabh Bachchan
  • March 6, 2023 10:25 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: फिल्म ‘प्रोजेक्ट k’ शूटिंग के दौरान बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन चोट लग गई है. हैदराबाद में चल रही शूटिंग के दौरान उनकी पसली में यह चोट लगी है. बिग बी चोटिल होने के बाद में शूटिंग रद्द कर हैदराबाद से वापस मुंबई लौट आए हैं.

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन को शूटिंग के दौरान चोट लग गई. इस बात की जानकारी अमिताभ बच्चन ने खुद दी है. अमिताभ बच्चन ने कहा है, ‘हैदराबाद में चल रही शूटिंग के दौरान उनकी पसली में यह चोट लगी है. उसी दौरान वह घायल हो गए. जिसकी वजह से पसली की कार्टिलेज टूट गई है और दाईं पसली केज की मांसपेशी में भी काफी चोट आई है. साथ ही बताया कि शूटिंग कैंसल कर दी गई है. डॉक्टर से सलाह लेने के बाद हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में स्कैन भी हो चुका है.’ मिली जानकारी के मुताबिक अब वह घर वापस लौट रहे है. साथ ही बिग-बी ने बताया कि उन्हे चलने फिरने पर बेहद दर्द हो रहा है. जहां चीजों को सामान्य होने में कुछ समय लगेगा. उनके दर्द के लिए कुछ दवाइयां भी दी गई हैं.

फिल्म के दौरान लगी चोट

बता दें, ‘प्रोजेक्ट के’ एक एक्शन फिल्म है. जिसे नाग अश्विन ने डायरेक्ट कर रहे है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी मुख्य किरदारों में नज़र आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की रिलीज डेट 12 जनवरी, 2024 है. यह एक एक्शन फिल्म है जिसमें ज़बरदस्त एक्शन सीन्स नजर आएंगे. इसी तरह के एक्शन सीन को शूट करने के दौरान अमिताभ बच्चन घायल हो गए है.

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement