Advertisement

चीनी विरोध के बीच आज LAC में रुकेंगे अमित शाह, जानें बड़ी अपडेट

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस वक़्त अरुणाचल प्रदेश में हैं। इसी बीच आज सोमवार यानी कि 10 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश के किबिथू में अमित शाह ने तमाम विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने चीन को खरी-खरी कहा कि अब सीमा की तरफ कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता। […]

Advertisement
चीनी विरोध के बीच आज LAC में रुकेंगे अमित शाह, जानें बड़ी अपडेट
  • April 10, 2023 6:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस वक़्त अरुणाचल प्रदेश में हैं। इसी बीच आज सोमवार यानी कि 10 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश के किबिथू में अमित शाह ने तमाम विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने चीन को खरी-खरी कहा कि अब सीमा की तरफ कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता। अमित शाह ने कहा कि सूई की नोंक के बराबर भी कोई भूमि पर अतिक्रमण नहीं कर सकता। वे दिन गए जब कोई भी भारत की भूमि पर अतिक्रमण कर सकता था।

 

➨ चीन के हिस्से में पहुंचे अमित शाह

आपको बता दें, गृह मंत्री अमित शाह का यह दौरा अरुणाचल प्रदेश में चीन की नापाक मंसूबों का जवाब है क्योंकि यह उसी इलाके में स्थित है जहां चीन अपना दावा करता है। बता दें कि अरुणाचल का किबिथू गांव चीन के पास है। अमित शाह के वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम पर 4800 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उनका यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि चीन ने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में 11 जगहों के नाम बदले हैं। अमित शाह के इस दौरे से चीन हैरान रह गया।

 

➨ चीन की गीदड़ भभकी

चीन का दावा है कि भारतीय गृह मंत्री की अरुणाचल प्रदेश की यात्रा से उसकी क्षेत्रीय संप्रभुता का उल्लंघन हुआ है। आपको बता दें, चीन ने अमित शाह के अरुणाचल प्रदेश दौरे की भी आलोचना की है। चीनी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि चीन भारतीय गृह मंत्री की अरुणाचल प्रदेश की यात्रा का कड़ा विरोध करता है और अपने इलाके में उनकी गतिविधियों को बीजिंग की क्षेत्रीय संप्रभुता के खिलाफ मानता है।

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

 

 

Advertisement