पटना : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज बिहार के नवादा में रैली को संबोधित किया. रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था चिंताजनक है. अमित शाह ने बिहार के राज्यपाल से मिलकर मौजूदा कानून-व्यवस्था पर चर्चा की. इसी के साथ नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये जनता के साथ वादाखिलाफी करते हैं.
अमित शाह ने कहा कि बिहार में फिर से जंगलराज लौट आया है. यहां की जनता इस सरकार से ऊब गई है आने वाले चुनाव में इस सरकार को सत्ता से बेदखल कर देगी. शाह ने रैली में आगे कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में हर सीट पर कमल खिलेगा और नरेंद्र मोदी लगातार तीसरे बार प्रधानमंत्री बनेंगे. अमित शाह ने रैली में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि नीतीश के लिए बीजेपी का दरवाजा हमेशा के लिए बंद है.
नवादा में रैली के दौरान अमित शाह ने वहां की जनता से मांफी मांगते हुए कहा कि हमें पुलिस प्रशासन ने सासाराम जाने की इजाजत नहीं दी. वहां पर गृह मंत्री को अशोक जयंती के कार्यक्रम में जाना था लेकिन वहां का माहौल ठीक ने होने की वजह से पुलिस ने वहां पर अमित शाह को जाने को इजाजात नहीं दी.
‘जदयू ने 370 का विरोध किया ‘
रैली में अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा हम जम्मू-कश्मीर में शांति के लिए 370 हटाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन इसका विरोध जदयू कर रहा था . विपक्ष हमेशा से राम मंदिर का विरोध करता रहा है लेकिन प्रभु की कृपा से आसमान से भी ऊंचा राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. अपने संबोधन में गृह मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के चक्कर में भ्रष्ट्राचारियों के साथ हाथ मिला लिए है उनको जनता की कोई चिंता नहीं हैं.
60244 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा का परिणाम 21 नवंबर 2024, गुरुवार को जारी…
कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर लोगों को बांटने का आरोप लगाते हुए गिरिराज सिंह ने…
भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा संघर्ष हुआ है, जिसमें भारत ने एक बार फिर…
देश की राजधानी दिल्ली इस वक्त प्रदूषण की भयंकर मार से जूझ रही है. दिल्ली…
सलमान खान और फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने 'सिकंदर' के लिए दो गाने…
संत कह रहे हैं कि ओवैसी 15 मिनट मांग रहे हैं. हमारे लिए तो सिर्फ…