श्रीनगर, जम्मू कश्मीर में बिगड़ते हालात को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ नई दिल्ली में घाटी के सुरक्षा हालात पर उच्च स्तरीय बैठक की, इस बैठक में गृह मंत्रालय, सेना और राज्य की सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद थे. कश्मीर में हिंदुओं की हत्याओं पर हुई इस मीटिंग में रॉ के चीफ सामंत गोयल, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद रहे.
दरअसल, बीते दिन राजस्थान के रहने वाले बैंक मैनेजर विजय कुमार और एक प्रवासी मजदूर की हत्या के बाद घाटी में आंदोलन तेज हो गया है. अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के लोग सुरक्षा की मांग कर रहे हैं, साथ ही भारी संख्या में कश्मीरी हिंदू घाटी से पलायन भी कर रहे हैं.
जम्मू कश्मीर में आतंकियों की टारगेट कीलिंग थमने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार को आतंकियों ने कुलगाम जिले में एक और हिंदू कर्मचारी को गोली मारकर हत्या कर दी. गोली लगने से घायल हिंदू कर्मचारी ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
दरअसल, राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के रहने वाले बैंक मैनेजर विजय बेनीवाल की पोस्टिंग कुलगाम स्थित बैंक में हुई थी. विजय की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी, कुछ समय पहले उनकी पत्नी उनके साथ कश्मीर भी आई थी. आतंकियों ने उन्हें उस समय गोली मारी जब वह ड्यूटी पर थे, विजय कुमार पर हमले का वीडियो भी सामने आया है, इसमें एक आतंकी बैंक में दाखिल होता नज़र आ रहा है, वह कुछ देर तक बैंक के गेट पर खड़े होकर इंतजार करता है. फिर बैंक में घुसकर मैनेजर विजय कुमार को गोली मार देता है.
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की कायराना हरकतें चरम पर है, आतंकी कश्मीरी पंडितों को अपना निशाना बना रहे हैं. एक मई से ये तीसरी बार है जब किसी गैर-मुस्लिम सरकारी कर्मचारी को आतंकियों ने अपना निशाना बनाया हो. अब कुलगाम जिले में गुरुवार को एक आतंकी ने बैंक में घुसकर राजस्थान से नाता रखने वाले बैंक कर्मचारी की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी. कश्मीर में बढ़ रही टारगेट किलिंग की घटनाओं को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला किया है.
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…