पटना। गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। शनिवार की शाम ही अमित शाह पटना पहुंचे थे। जहां एयरपोर्ट में उनका स्वागत करने के लिए बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। जिसके बाद अमित शाह सीधे होटल गए और देर शाम उन्होंने पार्टी के नेताओं से मुलाकात कर बिहार की राजनीतिक गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल की।
बता दें, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का सशस्त्र सीमा बल के पटना फ्रंटियर का रविवार को प्रस्तावित दौरा रद्द किया गया है। अमित शाह एसएसबी के नौ प्रतिष्ठानों को जनता को समर्पित करने और पटना फ्रंटियर के नए भवन के लिए भूमि पूजन करने वाले थे। जारी विज्ञप्ति के अनुसार अपरिहार्य कारणों से इस दौरे को रद्द किया गया है।
गृहमंत्री अमित शाह आज यानी दो अप्रैल को नवादा लोकसभा के हिसुआ में रैली को संबोधित करेंगे। अमित शाह के आने से पहले ही पार्टी की तरफ से रैली की पूरी तैयारियां कर ली गई है। बिहार भाजपा के एक नेता ने रैली को सफल बनाने के लिए कहा कि बीते कई दिनों से पार्टी के सभी कार्यकर्ता और नेता रैली को सफल बनाने के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं।
बता दें, लोकसभा चुनाव को अब सिर्फ एक साल बचे हुए है। जिसको देखते हुए बीजेपी काफी ज्यादा सक्रिय हो गई है। पिछली बार बीजेपी ने जदयू के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और दोनों पार्टियों नें मिलकर 39 सीटों पर जीत दर्ज की थी। 2019 को लोकसभा चुनाव में बीजेपी का जदयू के साथ गठबंधन था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी किसी के साथ गठबंधन करने की कोशिश कर रही है लेकिन अभी किसी भी पार्टी के साथ बात नहीं बन पाई है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…