नई दिल्ली : कोरोना की रफ़्तार लगातार हावी होती जा रही है. आम से लेकर ख़ास तक कोई भी इसकी चपेट से नहीं बच रहा है. इसी बीच दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आ रही है. इस बात की पुष्टि स्वयं वाइट हाउस ने एक नोटिस जारी कर की है.
बता दें, कुछ समय पहले ही व्हाइट हाउस के चीफ मेडिकल सलाहकार एंथोनी फाउसी भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे जिन्होंने खुद महामारी के दौरान बड़ी भूमिका निभाई थी. अब राष्ट्रपति जो बाइडन भी इसकी चपेट में आ गए हैं. इस बात की जानकारी वाइट हाउस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है. स्वास्थ्य विभाग ने राष्ट्रपति के संपर्क में आने वालों को कोरोना टेस्ट करवाने की सलाह दी है. कुछ समय पहले राष्ट्रपति बाइडन की बेटी एश्ले बाइडन भी कोरोना संक्रमित हो गई थीं. जिस कारण उन्हें अपनी मां जिल बाइडन के साथ लातिन अमेरिका की यात्रा को कैंसिल करना पड़ा था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति जो बाइडन फुल वैक्सीनेटेड हैं. आज यानी गुरुवार सुबह उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. इस समय वह आइसोलेटेड हैं. इस दौरान भी राष्ट्रपति अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करते रहेंगे. वाइट हाउस द्वारा जारी किए गए नोटिस में बताया गया है कि आज भी राष्ट्रपति ने कोरोना संक्रमित होते हुए अपना काम संभाला. इस समय उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण हैं. बता दें, मंगलवार को राष्ट्रपति बाइडन का आखिरी कोरोना टेस्ट किया गया था जो कि नेगेटिव आया था. बता दें, अमेरिका में कोरोना की रफ़्तार सबसे ज़्यादा तेज थी. इस समय भी अमेरिका में कोरोना के नए वैरिएंट को तेजी से फैलते देखा जा सकता है. जहां बीते दिनों अमेरिका के शहर लॉस एंजलिस में नए वैरिएंट बीए.5 के कई मामले देखे गए थे.
National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन
आईएआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के बयान पर यूपी की सियासत गरमा गई है.…
वायरल फुटेज में घटनास्थल पर सैकड़ों लोग दिखाई दे रहे हैं। पहाड़ के ढहते ही…
यूक्रेन के रूस पर हमले के बाद अब परमाणु युद्ध भी हो सकता है. दरअसल,…
60244 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा का परिणाम 21 नवंबर 2024, गुरुवार को जारी…
कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर लोगों को बांटने का आरोप लगाते हुए गिरिराज सिंह ने…
भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा संघर्ष हुआ है, जिसमें भारत ने एक बार फिर…