नई दिल्ली : कोरोना की रफ़्तार लगातार हावी होती जा रही है. आम से लेकर ख़ास तक कोई भी इसकी चपेट से नहीं बच रहा है. इसी बीच दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आ रही है. इस बात की […]
नई दिल्ली : कोरोना की रफ़्तार लगातार हावी होती जा रही है. आम से लेकर ख़ास तक कोई भी इसकी चपेट से नहीं बच रहा है. इसी बीच दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आ रही है. इस बात की पुष्टि स्वयं वाइट हाउस ने एक नोटिस जारी कर की है.
US President Joe Biden tests positive for Covid-19: White House pic.twitter.com/pjzQvaFCDI
— ANI (@ANI) July 21, 2022
बता दें, कुछ समय पहले ही व्हाइट हाउस के चीफ मेडिकल सलाहकार एंथोनी फाउसी भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे जिन्होंने खुद महामारी के दौरान बड़ी भूमिका निभाई थी. अब राष्ट्रपति जो बाइडन भी इसकी चपेट में आ गए हैं. इस बात की जानकारी वाइट हाउस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है. स्वास्थ्य विभाग ने राष्ट्रपति के संपर्क में आने वालों को कोरोना टेस्ट करवाने की सलाह दी है. कुछ समय पहले राष्ट्रपति बाइडन की बेटी एश्ले बाइडन भी कोरोना संक्रमित हो गई थीं. जिस कारण उन्हें अपनी मां जिल बाइडन के साथ लातिन अमेरिका की यात्रा को कैंसिल करना पड़ा था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति जो बाइडन फुल वैक्सीनेटेड हैं. आज यानी गुरुवार सुबह उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. इस समय वह आइसोलेटेड हैं. इस दौरान भी राष्ट्रपति अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करते रहेंगे. वाइट हाउस द्वारा जारी किए गए नोटिस में बताया गया है कि आज भी राष्ट्रपति ने कोरोना संक्रमित होते हुए अपना काम संभाला. इस समय उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण हैं. बता दें, मंगलवार को राष्ट्रपति बाइडन का आखिरी कोरोना टेस्ट किया गया था जो कि नेगेटिव आया था. बता दें, अमेरिका में कोरोना की रफ़्तार सबसे ज़्यादा तेज थी. इस समय भी अमेरिका में कोरोना के नए वैरिएंट को तेजी से फैलते देखा जा सकता है. जहां बीते दिनों अमेरिका के शहर लॉस एंजलिस में नए वैरिएंट बीए.5 के कई मामले देखे गए थे.
National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन