PM Modi Visit, Inkhabar। पीएम नरेंद्र मोदी आज अमेरिका की राजकीय यात्रा के लिए रवाना हो चुके हैं। उनके 21 जून की सुबह 1 बजे तक वाशिंगटन डीसी में लैंड होने की संभावना है। बता दें, पीएम मोदी की ये पहली अमेरिकी राजकीय यात्रा है और इसे बेहद खास माना जा रहा है। इसके पहले सिर्फ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अमेरिका की राजकीय यात्रा पर गए थे। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलीवन का बयान आया है।
जैक सुलवीन ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की राजकीय यात्रा दोनों देशों के बीच रक्षा, हाई-टेक्नोलॉजी, आर्थिक सहयोग और लोगों के बीच गहरे संबंधों को परिभाषित करेगी। क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी के दौर में भारत और अमेरिका दोनों का मानना है कि उभरती प्रौद्योगिकियों का उपयोग दोनों देशों के समाज, अर्थव्यवस्था और सुरक्षा क्षेत्र में होना चाहिए। भविष्य में इन क्षेत्र में सहयोग के लिए अनंत उम्मीदें है।
भारत-अमेरिका संबंधों में चीन फैक्टर को लेकर जैक सुलीवन ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडेन और पीएम मोदी दोनों ही भारत – अमेरिका के संबंधों को अवसरों के नजरिए से देखते हैं। दोनों देशों के बीच खतरों और चुनौतियों के लेकर भी दोनों नेता काफी ज्यादा चिंतिंत है, और इन्हें दूर करने के लिए अमेरिका भारत की हरसंभव मदद करने को तैयार है।
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…