ACB ने AAP विधायक Amantullah Khan को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली. दिल्ली की एंटी करप्शन ब्रांच ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के विधायक एवं नेता अमनतुल्लाह खान को गिरफार कर लिया है. बता दें, थोड़ी देर पहले ही अमनतुल्ला खान के बिज़नेस पार्टनर हामिद अली खान को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, अमनतुल्ला खान के पांच ठिकानों पर छापेमारी […]

Advertisement
ACB ने AAP विधायक Amantullah Khan को गिरफ्तार किया

Aanchal Pandey

  • September 16, 2022 8:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली की एंटी करप्शन ब्रांच ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के विधायक एवं नेता अमनतुल्लाह खान को गिरफार कर लिया है. बता दें, थोड़ी देर पहले ही अमनतुल्ला खान के बिज़नेस पार्टनर हामिद अली खान को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, अमनतुल्ला खान के पांच ठिकानों पर छापेमारी के दौरान एसीबी को हामिद अली खान के घर से अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.

बताया गया है कि रेड के दौरान अमनतुल्ला के ठिकाने से कुछ हथियार भी बरामद हुए हैं, इन हथियार का कोई लाइसेंस नहीं है. वहीं अमनतुल्ला खान के एक ठिकाने से लाखों रुपए कैश भी मिला है. फ़िलहाल ACB की टीमें यहां जामिया, ओखला, गफूर नगर में छापेमारी कर रही हैं.

बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान अमानतुल्ला खान के ठिकाने से विदेशी पिस्टल ब्रेटा (Baretta) बरामद की गई है. बता दें इस पिस्टल का लाइसेंस नहीं है और ये भी बताया गया कि ये पिस्टल अमानतुल्लाह के बिजनेस पार्टनर हामिद अली के घर से बरामद की गई है, साथ ही 12 लाख रुपये कैश भी मिला है.

अमनतुल्लाह खान ने दी सफाई

वहीं, अमनतुल्लाह ने कहा- ये लोग कहते हैं ऊपर से प्रेशर हैं इसलिए हमें ये करना पड़ रहा है, कोई भी शिकायत डालता है. CEO Waqf बोर्ड की शिकायत पर ऐसा किया जा रहा है, किसी कॉन्ट्रैक्ट के लिए नहीं, पर्मानेंट स्टाफ के लिए नियुक्ति हुई थी. अमनतुल्ला खान ने सफाई देते हुए कहा दंगों के समय मेरा पर्सनल अकाउंट, रिलीज अकाउंट नहीं बन सकता था. उन्होंने आगे कहा- हर बार जब भी किसी अनजान व्यक्ति को शिकायत होती है तो ये लोग मुझे पूछताछ के लिए बुलाते हैं, मैंने 125 स्थायी कर्मचारियों के लिए प्रस्ताव भेजा था लेकिन वह अब तक मंजूर नहीं हुआ. मुझे उस काम के लिए संविदा कर्मचारियों को काम पर रखना पड़ा मैंने हमेशा मानदंडों का पालन किया और भर्ती समिति ने योग्यता के आधार पर लोगों को नियुक्त किया था, मैं यह नहीं कह सकता कि मेरे रिश्तेदारों को वरीयता दी गई या नहीं.

 

 

SCO समिट में जिनपिंग और शरीफ के सामने क्या बोले PM मोदी? जानें संबोधन की बड़ी बातें

Tags

Advertisement