Advertisement

मणिपुर हिंसा को लेकर सर्वदलीय बैठक शुरु, गृहमंत्री और नड्डा समेत विपक्ष के कई नेता हुए शामिल

नई दिल्ली। मणिपुर में तीन मई से शुरू हुई हिंसा के 53 दिन पूरे हो चुके है, लेकिन अभी भी हालात सामान्य नहीं हुए है। इसे लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने आज संसद भवन में ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है। ये मीटिंग 3 बजे से शुरू हो चुकी है। मीटिंग के लिए भाजपा की तरफ […]

Advertisement
मणिपुर हिंसा को लेकर सर्वदलीय बैठक शुरु, गृहमंत्री और नड्डा समेत विपक्ष के कई नेता हुए शामिल
  • June 24, 2023 3:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। मणिपुर में तीन मई से शुरू हुई हिंसा के 53 दिन पूरे हो चुके है, लेकिन अभी भी हालात सामान्य नहीं हुए है। इसे लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने आज संसद भवन में ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है। ये मीटिंग 3 बजे से शुरू हो चुकी है। मीटिंग के लिए भाजपा की तरफ से गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय और विपक्ष की तरफ से टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन, मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा और सीपीआई(एम) सांसद जॉन ब्रिटास पहुंच गए हैं।

कांग्रेस लगातार भाजपा पर साध रही निशाना

बैठक को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए किया कि, मणिपुर पिछले 50 दिनों से जल रहा है, मगर प्रधानमंत्री मौन रहे। सर्वदलीय बैठक तब बुलाई गई जब पीएम खुद देश में नहीं है। इससे साफ है कि प्रधानमंत्री के लिए ये बैठक महत्वपूर्ण नहीं है।

वही कांग्रेस महसचिव जयराम रमेश ने एक वीडियो जारी कर कहा, प्रधानमंत्री अमेरिका में है, लेकिन वह मणिपुर को लेकर पूरी तरह खामोश है। उन्होंने मणिपुर के नेताओं से मुलाकात करने से मना कर दिया है। हिंसा के 51 दिन बीत जाने के बाद सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है।

Advertisement