Advertisement

मनीष सिसोदिया गिरफ्तारी मामले पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को CBI ने शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी आठ घंटों की लंबी पूछताछ के बाद की गई है। अब सीबीआई थोड़ी देर में सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी। इसी बीच सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश […]

Advertisement
मनीष सिसोदिया गिरफ्तारी मामले पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान
  • February 27, 2023 2:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को CBI ने शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी आठ घंटों की लंबी पूछताछ के बाद की गई है। अब सीबीआई थोड़ी देर में सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी। इसी बीच सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बयान दिया है।

 क्या बोले अखिलेश यादव ?

मीडिया से बात करने के दौरान सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भ्रष्टाचार के आरोप में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लेकर टिप्पणी की। इस दौरान जब सीबीआई द्वारा सिसोदिया की गिरफ्तारी का जिक्र आया तो उनका कहना था कि , यहां यह बात समझनी होगी कि इसमें कौन-कौन मिला हुआ है। यह एक बड़ी साजिश है। हमें तो यह पढ़ने को मिल रहा है कि भाजपा का कोई अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ है, वह भी इस भष्ट्राचार में शामिल है।

इसके अलावा अखिलेश ने कहा कि जब से BJP सत्ता में आई तब से उनकी कोशिश रही है कि वह केंद्रीय संस्थाओं का गलत इस्तेमाल करे। भाजपा लगातार विपक्षी नेताओं के ख़िलाफ़ CBI, ED, IT की जांच चला रही है जिससे लोकसभा चुनाव को प्रभावित कर सके। इनके पास महंगाई, बेरोज़गारी का जवाब नहीं है।

बता दें, शराब नीति घोटाला मामले में सीबीआई आज 2 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट में मनीष सिसोदिया को थोड़ी देर में पेश करेगी। इसके अलावा मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे कई आम आदमी पार्टी के 36 नेताओं को गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें रिहा कर दिया गया है।

पार्टी मुख्यालय के पास बढ़ी सुरक्षा

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक मध्य दिल्ली के डीडीयू मार्ग पर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। बता दें कि यहां पर भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी दोनों के मुख्यालय स्थित हैं। दरअसल यहां पर विरोध प्रदर्शन को लेकर यातायात प्रभावित होने की आशंका थी। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने बताया कि पार्टी इस दिन को काला दिवस के रूप में चिन्हित करेगी और सिसोदिया के गिरफ्तारी के खिलाफ देशभर में विरोध-प्रदर्शन करेगी।

Advertisement