मुंबई। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विपक्षी नेताओं के महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री बदलने के दावों को खारिज करते हुए अपना जवाब दिया है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आजकल कई वरिष्ठ नेता कई तरह की अटकलें लगा रहे हैं। इन अटकलों में कोई दम नहीं है। मुख्यमंत्री पद में कोई बदलाव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री बदलने का कोई कारण नहीं है, एकनाथ शिंदे ही मुख्यमंत्री रहेंगे। मेरी पार्टी महायुति में सबसे बड़ी पार्टी है। सबसे बड़ी पार्टी का नेता होने के नाते मैं ये कह रहा हूं कि हमारे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ही रहेंगे।
कांग्रेस नेता ने क्या कहा ?
महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने दावा किया था कि 10 अगस्त के बाद अजित पवार को राज्य का नया मुख्यमंत्री बना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे गुट के खिलाफ दलबदल विरोधी कानून मामले को लेकर 10 अगस्त को फैसला आने वाला है। इसके बाद वह किसी भी तरह से अयोग्यता से नहीं बच सकते, क्योंकि उन्होंने स्पष्ट रूप से नियमों का उल्लंघन किया है। इसलिए सीएम का पद खाली हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने अपने परिवार के साथ पीएम मोदी से मुलाकात का समय मांगा है, इस मुलाकात के बाद उनकी विदाई तय है। उन्होंने कहा कि मैंने इसके बारे में बहुत पहले बात की थी, एनसीपी में विभाजन के तुरंत बाद भी मैंने ये ही कहा था।
वहीं शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने भी दावा किया था कि जल्द ही एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री पद से हटा दिया जाएगा। बता दें, एनसीपी नेता अजित पवार के बगावत करने के बाद और महाराष्ट्र की बीजेपी- शिवसेना सरकार को समर्थन देने के बाद से ही विपक्षी नेता लगातार इस तर के दावे करते आ रहे हैं।