मुंबई। भारी हंगामे के बीच एनसीपी नेता अजित पवार ने दक्षिण मुंबई में स्थित नए कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ छगन भुजबल भी पहुंचे हुए थे। बता दें, एनसीपी में हुई बगावत के बाद अजित पवार रविवार को महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे। शिंदे गुट में शामिल […]
मुंबई। भारी हंगामे के बीच एनसीपी नेता अजित पवार ने दक्षिण मुंबई में स्थित नए कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ छगन भुजबल भी पहुंचे हुए थे। बता दें, एनसीपी में हुई बगावत के बाद अजित पवार रविवार को महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे। शिंदे गुट में शामिल होने के बाद अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री और एनसीपी के 8 अन्य विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी।
अजित पवार का ये नया ऑफिस महाराष्ट्र सरकार के मुख्यालय के पास स्थित होगा। इसका नाम राष्ट्रवादी भवन रखा गया है। बता दें, वर्तमान में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का दफ्तर मुंबई के बलाड स्टेट में स्थित है। अजित पवार खेमे का दावा है कि उन्होंने पार्टी तोड़कर कोई नया गुट नहीं बनाया है, बल्कि वे ही पार्टी हैं। लेकिन नए ऑफिस ने उनके इस दावे पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
एनसीपी में पड़ी फूट को लेकर शरद पवार ने कल भाजपा पर हमला करते हुए भाजपा को समाज में दरार पैदा करने वाली पार्टी कहा था। पवार ने कहा था कि, समाज में खाई पैदा की जा रही है। आज देश और महाराष्ट्र में कुछ समूहों द्वारा जाति और धर्म के नाम पर समाज के बीच दरार पैदा की जा रही है। हम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र की सेवा कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों ने हमारी सरकारी गिरा दी। देश के अन्य हिस्सों में भी ऐसा ही हो रहा है।