मुंबई। महाराष्ट्र के दिग्गज राजनेता और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार इन दिनों बड़े सियासी संकट का सामना कर रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में अजीत पवार द्वारा दिए गए बयानों ने एक बार फिर पार्टी के लिए चिंता बढ़ा दी हैं। बता दें, अजित पवार ने पीएम मोदी की तारीफ […]
मुंबई। महाराष्ट्र के दिग्गज राजनेता और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार इन दिनों बड़े सियासी संकट का सामना कर रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में अजीत पवार द्वारा दिए गए बयानों ने एक बार फिर पार्टी के लिए चिंता बढ़ा दी हैं। बता दें, अजित पवार ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए 2014 और 2019 लोकसभा चुनावों में भाजपा की जीत के लिए पीएम मोदी को श्रेय दिया है।
एनसीपी के नेता अजित पवार ने कहा कि 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा की जीत के लिए पीएम मोदी को श्रेय देते हुए कहा कि, पीएम मोदी ने वो किया जो अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी नहीं कर सके। पीएम मोदी के ही नेतृत्व में भाजपा ने दो बार केंद्र में पूर्ण बहुमत प्राप्त किया और 1984 के बाद ऐसा करने वाली वह पहली पार्टी बन गई हैं। उन्होंने कहा कि यूपीए शासन के दौरान भी सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह को सरकार बनाने के लिए कई दलों का समर्थन लेना पड़ा था। लेकिन मोदी ने 2014 के चुनाव में अपना करिश्मा साबित कर दिया। बता दें, अजित पवार एक मीडिया समूह को इंटरव्यू दे रहे थे, जहां पर उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की।
अजित पावर ने कहा कि फिलहाल देश की राजनीति में पीएम मोदी का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि अक्सर ये सवाल पूछा जाता है कि मोदी के बाद अगला कौन होगा तो इस पर किसी तरह का जवाब नजर नहीं आता है। फिलहाल मौजूदा समय में कोई भी नेता पीएम मोदी का उत्तराधिकारी नहीं दिखता है।
वहीं ये सवाल पूछे जाने पर कि 2024 के चुनाव में वह मुख्यमंत्री पद के लिए दावा पेश करेंगे तो अजित पवार ने कहा कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के लिए वो अब भी तैयार हैं। बता दें, इससे पहले अजीत पवार ने शुक्रवार को अपनी पार्टी की मुंबई इकाई के एक सम्मेलन को छोड़ दिया था,जिससे राजनीतिक अटकलें तेज होने लगी हैं। इसके अलावा आगामी कर्नाटक चुनाव के लिए जारी एनसीपी के स्टार प्रचारकों की सूची से भी उनका नाम नहीं है। ऐसे में भविष्य में देखना होगा कि अजीत पवार महाराष्ट्र की राजनीति में कैसा भूचाल ला सकते हैं।