नई दिल्ली, देश भर में अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे प्रदर्शन के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक हाई लेवल बैठक की थी, जिसके बाद अब बड़ा फैसला लिया है. अब रक्षा मंत्रालय की नौकरी में अग्निवीरों को 10% आरक्षण दिया जाएगा, इस बात की जानकारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर दी.
देश भर के कई राज्यों में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इस कड़ी में कई शहरों में प्रदर्शनकारी सरकारी संपत्ति को नुकसान भी पहुंचा रहे हैं. अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन को देखते हुए हरियाणा सरकार ने आज भी पलवल और बल्लभगढ़ में इंटरनेट सेवाएं बंद करने का फैसला लिया है. जिला प्रशासन ने युवाओं से शांति से अपना पक्ष रखने की अपील करते हुए कहा कि एफआईआर से उनका भविष्य चौपट हो सकता है, इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी. वहीं, पुलिस ने फ्लैग मार्च भी निकाला है.
अग्निपथ को लेकर शुरु हुआ विरोध प्रदर्शन शनिवार को और भी ज्यादा हिंसक हो गया. बस में सवार लोगों के जान की परवाह किए बगैर पथराव कर वाहनों को आग के हवाले कर किया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को जौनपुर में एक बस को आग के हवाले कर दिया गया, यहाँ सिकरारा थाना क्षेत्र स्थित बरगुदर पुल व लाला बाजार के बीच सवा घंटे तक दो सौ से अधिक युवकों ने जमकर बवाल काटा. सड़क पर लाठी डंडा लेकर उतरे इन युवाओं ने रोडवेज की चार बसों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. एक सबइंस्पेक्टर के बुलेट व कोबरा की एक अपाची बाइक को भी आग के हवाले कर दिया गया.
जौनपुर में उपद्रवियों ने पुलिस वालों पर पथराव किया, जिसमें थानाध्यक्ष सिकरारा विवेक तिवारी, सिपाही अंशुमान यादव समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए.
अग्निपथ पर हाहाकार: बिहार में ट्रेन फूंकी, यूपी में थाना, तेलंगाना में गोली लगने से एक शख्स की मौत
झारखंड और महाराष्ट्र विधासभा चुनाव में वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू हो जाएगी।
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…