मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता शरद पवार ने आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद को छोड़ने का ऐलान कर दिया है। आज उन्होंने पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये घोषणा की है। शरद पवार ने कहा कि, मैं एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं, इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं लेकिन मैं आगे भी पार्टी के लिए काम करता रहूंगा।
बता दें, पवार के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिए जाने की खबर सुनकर उनके समर्थक काफी ज्यादा भावुक हो गए है, इस दौरान उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी भी की है। ऐसे में ये सवाल उठता है कि अब शरद पवार के बाद कौन पार्टी का नया अध्यक्ष हो सकता है। अगर नए अध्यक्ष की बात की जाए तो जिस नाम की सबसे ज्यादा चर्चा है, उसमें अजित पवार का नाम सबसे आगे है।
शरद पवार के बाद अगर सबसे पहले कोई नाम सामने आता है तो वह अजित पवार का है। अजित पवार शरद पवार के भतीजे होने के साथ ही महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी है। इसके अलावा अजित पवार का पार्टी पर काफी ज्यादा प्रभाव है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि जिस जगह शरद पवार खुद उपस्थित नहीं हो पाते, वहां अजित पवार को ही भेजा जाता है।
हालांकि इससे पहले अजित ने पार्टी के फैसले के खिलाफ जाकर 2019 में देवेंद्र फडणवीस के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। लेकिन बगावत के बाद जब अजित पार्टी में वापस आए तो महाविकास अघाड़ी की सरकार में उन्हें डिप्टी सीएम बनाया गया था। इसके बाद जब उद्धव ठाकरे की सरकार गिरी तो भी शरद पवार ने अजित को ही नेता प्रतिपक्ष बनाया। अजित के साथ सबसे बड़ी ताकत पवार नाम की है। ऐसे में संभव है कि पार्टी की बागडोर अजित पवार को ही मिल जाए।
इसके अलावा अध्यक्ष पद की दौड़ में दूसरा सबसे बड़ा नाम शरद पवार की बेटी और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले का है। सुप्रिया सुले का नाम तेज तर्रार नेताओं में आता हैं और वह बोलने में भी काफी ज्यादा माहिर हैं। सुप्रिया ने राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान बना रखी है। ऐसे में संभव है कि पार्टी की कमान आगे सुप्रिया को ही मिल जाए।
केंद्र सरकार आज संसद में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' बिल पेश करने जा रही है।…
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…