Gurugram। गुरुग्राम के बादशाहपुर से तनाव की खबरें आ रही है। यहां पर भीड़ ने रेस्तरां और दुकानों में आग लगा दी है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को नूंह में हुई हिंसा के विरोध में कुछ हिंदू संगठनों ने आज मार्किट बंद करने का ऐलान किया था। इसी दौरान कुछ दुकानों और रेस्तरां के खुले […]
Gurugram। गुरुग्राम के बादशाहपुर से तनाव की खबरें आ रही है। यहां पर भीड़ ने रेस्तरां और दुकानों में आग लगा दी है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को नूंह में हुई हिंसा के विरोध में कुछ हिंदू संगठनों ने आज मार्किट बंद करने का ऐलान किया था। इसी दौरान कुछ दुकानों और रेस्तरां के खुले होने पर नाराज उपद्रवियों ने तोड़फोड़ कर इन्हें आग के हवाले कर दिया। इसके बाद मौके पर पुलिस बल ने पहुंच उपद्रवियों को खदेड़ दिया।
बता दें कि सोमवार को नूंह में विश्व हिंदू परिषद ने ब्रजमंडल यात्रा निकाली थी। इस यात्रा में रेवाड़ी, पानीपत, गुरुग्राम, भिवानी, रोहतक, झज्जर, नारनौल और फरीदाबाद समेत राज्य के कई जिलों के लोग शामिल हुए थे। इस दौरान यात्रा दोपहर में जब नूंह के तिरंगा पार्क के समीप पहुंची तो वहां पर पहले से खड़े कुछ लोगों के साथ तकरार शुरु हो गई। इसके बाद देखते ही देखते 6 घंटों के अंदर पूरा नूंह शहर हिंसा की आग में जल उठा।
हिंसा को लेकर सीएम खट्टर ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। एक यात्रा का आयोजन किया जा रहा था, जिसके दौरान कुछ लोगों ने यात्रियों और पुलिस पर हमला करना शुरू कर दिया। कई जगहों पर हिंसा की घटनाएं सामने आईं। नूंह जिले में भारी पुलिस तैनात की गई है। मामले को लेकर करीब 44 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 70 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।