Maharashtra Politics,Inkhabar। महाराष्ट्र की राजनीति में एनसीपी के बाद अब कांग्रेस के भीतर फूट पड़ने के आसार नजर आ रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महाराष्ट्र कांग्रेस के दो बड़े नेता बीजेपी के साथ संपर्क में हैं। इसका दावा महाराष्ट्र के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने किया है, उनका कहना है कि कांग्रेस और अन्य […]
Maharashtra Politics,Inkhabar। महाराष्ट्र की राजनीति में एनसीपी के बाद अब कांग्रेस के भीतर फूट पड़ने के आसार नजर आ रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महाराष्ट्र कांग्रेस के दो बड़े नेता बीजेपी के साथ संपर्क में हैं। इसका दावा महाराष्ट्र के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने किया है, उनका कहना है कि कांग्रेस और अन्य दलों के कई नेता एनडीए में शामिल होने की इच्छा रखते हैं।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सिर्फ कांग्रेस ही नहीं बल्कि अन्य पार्टियों के कई ऐसे नेता है जो अपनी पार्टियों की नीतियों से खुश नहीं है, क्योंकि उनके बड़े नेता स्वार्थी है। वह चीन और पाकिस्तान की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पसंद नहीं करते है, ना ही ये लोग देश का विकास होने देना चाहते हैं।
कांग्रेस ने वन मंत्री के दावे को खारिज किया है। कांग्रेस ने कहा कि, भाजपा के कुछ नेता कांग्रेस में टूट होने की बात कर रहे हैं, जो सच नहीं है। इससे पहले भी कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा था कि बीजेपी की तरफ से कांग्रेस को तोड़ने की कोशिश हो रही है, लेकिन ऐसा करने के लिए उन्हें लगभग दो तिहाई 30 विधायकों को तोड़ना पड़ेगा जो आसान नहीं होगा।
एनसीपी में दरार पड़ने के बाद कांग्रेस को भी डर है कि उसकी पार्टी में सेंधमारी ना हो जाए। इसे लेकर कांग्रेस काफी ज्यादा अलर्ट है। बता दें, महाराष्ट्र में कांग्रेस के पास 44 विधायक हैं, एनसीपी में हुई फूट के बाद अब कांग्रेस राज्य में सबसे बड़ा विपक्षी दल है।