Advertisement

MP : कूनो के जंगल से निकलकर चीता आसपास के खेतों में पहुंचा, गांव में मचा हड़कंप

भोपाल। मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से ओबान नाम का एक चीता बाहर निकलकर एक गांव में पहुंच गया। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बता दें, ओबान नाम के इस चीते को सितंबर 2022 में नामीबिया से भारत लाया गया था। फरवरी में इन चीतों को बड़े बाड़ों से खुले जंगल में […]

Advertisement
MP : कूनो के जंगल से निकलकर चीता आसपास के खेतों में पहुंचा, गांव में मचा हड़कंप
  • April 2, 2023 2:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भोपाल। मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से ओबान नाम का एक चीता बाहर निकलकर एक गांव में पहुंच गया। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बता दें, ओबान नाम के इस चीते को सितंबर 2022 में नामीबिया से भारत लाया गया था। फरवरी में इन चीतों को बड़े बाड़ों से खुले जंगल में छोड़ा गया है। यह चीता जिले की विजयपुर तहसील के गोली पुरा और झाड़ बड़ौदा गांव के पास देखा गया है। फिलहाल चीते से बचने के लिए ग्रामीम लाठी- डंडे लेकर खड़े हो गए हैं। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीमें भी मौके पर पहुंच गई है और ओबान चीते को ढूढ़ा जा रहा है।

लोगों को डरने की जरुरत नहीं

मामले पर पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि, यह बात सही है कि नामीबियाई चीता ओबान कूनो पार्क की सीमा रेखा को लांघकर विजयपुर क्षेत्र के झार बड़ौदा और गोलीपुरा गांवों में जा पहुंचा है। फिलहाल चीते की हर मूवमेंट पर हमारी नजर है। फिलहाल लोगों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। हमारी टीमें चीते को पकड़ने के करीब है। उसे पार्क के खुले जंगल में पहुंचा दिया जाएगा। अगर वह खुद नहीं जा सकेगा तो पकड़कर ले जाया जाएगा।

गांव वाले खौफ में

चीते के बाड़ से निकल जाने की खबर मिलने के बाद गांव वाले डर गए और जंगली जानवर की तलाश में जुट गए। वहीं, जानवरों की मॉनिटरिंग कर रही टीम और वन विभाग भी चीते को सुरक्षित वापस कूनो के जंगल में लाने के लिए जुट गया है।

Advertisement