बीआरआई प्रोजेक्ट में शामिल होने के बाद अब चीनी सरकार नेपाल में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट करेगी. चीन नेपाल में हाईवे, रेलवे और एनर्जी नेटवर्क को बढ़ाएगा. चीन ने दावा किया है कि वह नेपाल की कनेक्टिविटी दूसरे एशियाई देशों से बढ़ा देगा, जिससे उसका आर्थिक विकास होगा.
नई दिल्ली: बांग्लादेश के बाद अब नेपाल से भी भारत को बड़ा झटका मिला है. नेपाल अब आधिकारिक तौर पर चीन के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) प्रोजेक्ट में शामिल हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली चीन के दौरे पर गए थे, उस दौरान ही नेपाल आधिकारिक तौर पर BRI प्रोजेक्ट में शामिल हुआ.
बीआरआई प्रोजेक्ट में शामिल होने के बाद अब चीनी सरकार नेपाल में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट करेगी. चीन नेपाल में हाईवे, रेलवे और एनर्जी नेटवर्क को बढ़ाएगा. चीन ने दावा किया है कि वह नेपाल की कनेक्टिविटी दूसरे एशियाई देशों से बढ़ा देगा, जिससे उसका आर्थिक विकास होगा.
बता दें कि नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने चीन के BRI को गेम चेंजर बताया है. उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट नेपाल में डेवलपमेंट के नए मौके लेकर आएगा. नेपाली पीएम ने कहा कि यह हमारे देश के लिए बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर से बिजनेस, टूरिज्म, एग्रीकल्चर और हाइड्रोपावर के लिए नए रास्ते खोलेगा.