नई दिल्ली। केंद्र सरकार के आमंत्रण के बाद महिला पहलवान साक्षी मलिक भी अनुराग ठाकुर के आवास पर पहुंच चुकी है। बात दें, कुछ समय पहले ही बजरंग पुनिया भी अनुराग ठाकुर के आवास पर पहुंच चुके है। पहलवानों की मांग है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को जल्द से जल्द गिरफ्तार […]
नई दिल्ली। केंद्र सरकार के आमंत्रण के बाद महिला पहलवान साक्षी मलिक भी अनुराग ठाकुर के आवास पर पहुंच चुकी है। बात दें, कुछ समय पहले ही बजरंग पुनिया भी अनुराग ठाकुर के आवास पर पहुंच चुके है। पहलवानों की मांग है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए, जिसे लेकर आज ये दोनों पहलवान अनुराग ठाकुर के आवास पर चर्चा करने के लिए पहुंचे है।
Delhi | Wrestler Sakshee Malikkh arrives at the residence of Union Sports Minister Anurag Thakur after an invitation from the government for talks with protesting wrestlers pic.twitter.com/iiOKQH5Y8v
— ANI (@ANI) June 7, 2023
बता दें, इससे पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट करते हुए पहलवानों को चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया था। अनुराग ठाकुर ने कहा था कि, सरकार पहलवानों से उनके मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार है। मैंने इसके इसके लिए पहलवानों को एक बार फिर आमंत्रित भी किया है।
इससे पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मंगलवार को ग्वालियर के लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि, भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की निष्पक्ष जांच की जाएगी।
बता दें, सोमवार को सभी पहलवान अपनी रेलवे की नौकरियों पर वापस लौट गए हैं। इस पर शीर्ष पहलवानों ने बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा था कि, हमारे मेडलों को 15-15 रुपए के बताने वाले अब हमारी नौकरी के पीछे पड़ गए हैं।
पहलवानों ने कहा कि, हमारी जिंदगी दांव पर लगी हुई है, उसके आगे ये नौकरी तो बहुत छोटी चीज है। अगर नौकरी इंसाफ के रास्ते में बाधा बनती दिखी तो नौकरी को छोड़ने में हम दस सेकेंड का वक्त भी नहीं लगाएंगे। नौकरी का डर मत दिखाइए। इसके अलावा पहलवान बजरंग पूनिया ने देश के लोगों से किसी भी तरह की अफवाह से दूर रहने की अपील की थी और कहा था कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी।