अफगानिस्तान की पाकिस्तान बॉर्डर पर अंधाधुंध फायरिंग, कई घायल

नई दिल्ली. पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच का सीमा विवाद और ज्यादा बढ़ते जा रहा है. ऐसे में, आज यानी 15 दिसंबर को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच डुरंड लाइन पर चमन इलाके में तालिबान लड़ाकों ने पाकिस्तानी क्षेत्र में रॉकेट दाग दिए, जिसके चलते पाकिस्तान की ओर से कई लोग घायल हो गए. रॉकेट […]

Advertisement
अफगानिस्तान की पाकिस्तान बॉर्डर पर अंधाधुंध फायरिंग, कई घायल

Aanchal Pandey

  • December 15, 2022 8:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच का सीमा विवाद और ज्यादा बढ़ते जा रहा है. ऐसे में, आज यानी 15 दिसंबर को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच डुरंड लाइन पर चमन इलाके में तालिबान लड़ाकों ने पाकिस्तानी क्षेत्र में रॉकेट दाग दिए, जिसके चलते पाकिस्तान की ओर से कई लोग घायल हो गए. रॉकेट दागे जाने के कारण डूरंड रेखा के पाकिस्तान की ओर महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 15 नागरिक घायल हो गए. पाकिस्तानी सेना की इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के मुताबिक, अफगान सीमा बलों ने पाकिस्तानी ठिकानों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी है.

काबुल की रिपोर्ट् के मुताबिक, चमन बॉर्डर क्रॉसिंग को खाली करवा दिया गया है, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) फाइटर्स और अफगानिस्तान तालिबान दोनों के हमले में भारी मशीन गन और मोर्टार फायरिंग का इस्तेमाल किया गया और इस हमले में 15 से ज्यादा नागरिक घायल हुए हैं, जिसके चलते यहाँ मेडिकल इमरजेंसी घोषित की गई है.

 

गुजरात AAP के 5 विधायकों ने दिल्ली में केजरीवाल से की मुलाकात, बीजेपी में शामिल होने की बातें अफवाह!

Barabanki: लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर चलती बस में लगी भीषण आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई अपनी जान

 

Tags

Advertisement