नई दिल्ली. पाकिस्तान में बड़ा हमला हुआ है. दरअसल, तालिबान ने पाकिस्तान सीमा के पास के इलाके में भारी हमला कर दिया है. तालिबानी लड़ाकों ने पाक-अफगान चमन सीमा पर रिहायशी इलाके में हमला किया है इस हमले में पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि 26 लोग घायल बताए जा रहे हैं. तालिबानी लड़ाकों ने पाकिस्तान के रिहायशी इलाकों में ये हमला किया है. इस हमले में घायल लोगों को चमन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, दरअसल, संघर्ष उस समय शुरू हुआ जब अफगान तालिबान के लड़ाके पाकिस्तान से लगे सीमा के पास जांच के लिए चौकियां बना रहे थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान सेना के जवानों ने तालिबानी लड़ाकों को चौकियां बनाने से रोकने की कोशिश भी की और इसी दौरान दोनों के बीच झड़प शुरू हो गई. देखते ही देखते तालिबानी लड़ाकों ने पाकिस्तान सीमा के भीतर रिहायशी इलाकों पर हमला शुरू कर दिया, बताया जा रहा है कि तालिबान ने भारी हथियारों से पाकिस्तान पर हमला किया है. रिपोर्ट के मुताबिक जिस क्षेत्र में झड़प हुई है वो कंधार प्रांत में स्थित है और डब्ल्यूएलवीएन एनालिसिस के मुताबिक पाकिस्तानी सेना के साथ चले संघर्ष के बाद तालिबान ने विवादित डूरंड रेखा पर और भी लड़ाकों को भेज दिया है, फ़िलहाल स्थिति गंभीर बनी हुई है.
इस संबंध में सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए पाकिस्तानी पत्रकार ने बताया कि तालिबानी हमले में जो लोग घायल हुए हैं उनमें बच्चे भी शामिल हैं, जबकि पांच लोगों की मौत हो गई है, हालांकि मौतें और भी बढ़ने की आशंका है. दरअसल, संघर्ष उस समय शुरू हुआ जब अफगान तालिबान के लड़ाके पाकिस्तान से लगे सीमा के पास जांच के लिए चौकियां बना रहे थे.
हिमाचल के सीएम बने सुखविंदर सुक्खू, प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य ने कही ये बड़ी बात
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…