नई दिल्ली। एयरो इंडिया के 14वें एडिशन की शुरुआत सोमवार को बेंगलुरु के येलहांका के एयर फोर्स स्टेशन पर हुई, जिसका उद्घाटन पीएम मोदी ने किया। बता दें, इस एयर शो का आयोजन पांच दिन के चलेगा। इस दौरान शो में सबसे ज्यादा जिस चीज ने सुर्खिया बटोरी वो था HLFT-42 फाइटर प्लेन। इस फाइटर प्लेन की टेल पर हनुमान जी की फोटो लगी हुई है, जिसमें The Storm is coming ( तूफान आ रहा है) का एक मैसेज भी लिखा गया है।
पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा, बेंगलुरु का आसमान आज इस बात की गवाही दे रहा है कि नई ऊंचाई नए भारत की सच्चाई है। मेरी कामना है आत्मनिर्भर भारत ऐसे ही बढ़ता रहे।
पीएम मोदी ने आगे कहा, आज भारत नई ऊंचाइयों को छू रहा है ये शो भारत के बढ़ते सामर्थ्य को दिखाता है। 100 से ज्यादा देश इसमें शामिल हो रहे हैं। इसने कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। एक समय था जब इसे सिर्फ एक एयर शो होता था, लेकिन अब ये भारत की ताकत बनकर उभर रहा है। आज यह भारत के आत्मविश्वास पर भी ध्यान देता है। इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि अमृतकाल का भारत एक फाइटर प्लेन की तरह आगे बढ़ रहा है।
पीएम ने कहा कि रक्षा एक ऐसा क्षेत्र है जिसकी तकनीक, मार्केट और सतर्कता को सबसे जटिल माना जाता है। हमारा लक्ष्य है 2024-25 तक इसके निर्यात के आंकड़े को डेढ़ बिलियन से बढ़ाकर 5 बिलियन डॉलर तक ले जाया जाए। इस समय देश- विदेश के एग्जिबिटर इसमें अपनी भागीदारी कर रहे हैं। इसने अब तक अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसमें भारतीय MSME के अलावा स्वदेशी स्टार्ट अप और दुनिया की कई जानी मानी कंपनियां शामिल है। बता दें, कोरोना काल के बाद पहली बार इस शो में दर्शक भी शामिल हो रहे हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले पोस्टर वार जारी है. एक तरफ…
इसके अलावा उन्होंने बताया कि ओम पुरी ने अपने बीमार पिता की देखभाल के लिए…
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा अपनी निजी जिंदगी इन दिनों सुर्खियों…
नएवर्ष 2025 के लिए बाबा वेंगा ने एक डरावानी भविष्यवाणी की है। जिसमे उन्होंने बताया…
नूडल्स को चाऊमीन के तौर पर खाया जाता है. लेकिन जब इसे तला जाता है…
सोशल मीडिया पर लोगों को झगड़े के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन वीडियो…