• होम
  • Breaking News Ticker
  • अधीर रंजन चौधरी का सनसनीखेज दावा… जेल में बंद अपराधी से मेरी हत्या कराने की साजिश, पुलिस पर बड़ा आरोप

अधीर रंजन चौधरी का सनसनीखेज दावा… जेल में बंद अपराधी से मेरी हत्या कराने की साजिश, पुलिस पर बड़ा आरोप

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि उनकी हत्या की साजिश रची गई थी. चौधरी ने कहा कि मुर्शिदाबाद में एक पुलिस अधिकारी ने जेल में बंद एक अपराधी को उनकी हत्या की सुपारी दी थी.

Adhir Ranjan Chowdhury
  • March 22, 2025 6:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

Adhir Ranjan Chowdhury: पश्चिम बंगाल की सियासत में एक बार फिर हंगामा मच गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि उनकी हत्या की साजिश रची गई थी. चौधरी ने कहा कि मुर्शिदाबाद में एक पुलिस अधिकारी ने जेल में बंद एक अपराधी को उनकी हत्या की सुपारी दी थी. यह आरोप न सिर्फ राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाता है बल्कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) और कांग्रेस के बीच चल रही सियासी जंग को भी नया आयाम देता है.

हत्या की साजिश का खुलासा

अधीर रंजन चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में सनसनीखेज खुलासा किया. उन्होंने कहा ‘मुर्शिदाबाद के एक पुलिस अधीक्षक ने जेल में बंद एक अपराधी को मेरी हत्या करने का ठेका दिया था. उस अपराधी पर पूछताछ के बहाने दबाव डाला गया. सुपारी देने वाला शख्स अब टीएमसी में शामिल हो चुका है. योजना यह थी कि पहले उसे जेल से रिहा किया जाए फिर हत्या के बाद वापस जेल में डाल दिया जाए.’ चौधरी ने जोर देकर कहा कि यह कोई अफवाह नहीं बल्कि हकीकत है. हालांकि उन्होंने उस पुलिस अधिकारी का नाम उजागर नहीं किया.

पुलिस को अपने पक्ष में इस्तेमाल करने का आरोप

मुर्शिदाबाद के बरहामपुर से लंबे समय तक सांसद रहे अधीर रंजन चौधरी को 2024 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान से हार का सामना करना पड़ा था. चौधरी का दावा है कि यह साजिश उनकी राजनीतिक साजिश का परिणाम है. उन्होंने पहले भी टीएमसी पर कांग्रेस को कमजोर करने और पुलिस को अपने पक्ष में इस्तेमाल करने के आरोप लगाए हैं. इस बार उनका यह बयान सियासी गलियारों में तूफान ला सकता है.

त्काल कार्रवाई की मांग

वामपंथी नेता सुजन चक्रवर्ती ने इस आरोप को खतरनाक करार देते हुए कहा ‘अगर जेल से अपराधी को निकालकर हत्या कराने और फिर उसे वापस जेल में डालने की योजना थी तो यह बेहद भयावह है.’ उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इसकी जांच और तत्काल कार्रवाई की मांग की. वहीं टीएमसी ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम ने हल्के अंदाज में कहा ‘वह हार गए हैं अब कौन उन्हें हराएगा?’

ममता बनर्जी पर लगातार हमले

अधीर रंजन चौधरी और ममता बनर्जी के बीच सियासी दुश्मनी किसी से छिपी नहीं है. कांग्रेस नेतृत्व के टीएमसी के प्रति नरम रुख के बावजूद चौधरी लगातार ममता सरकार पर हमलावर रहे हैं. उनका कहना है कि टीएमसी का मकसद कांग्रेस को खत्म करना है. इस नए आरोप ने दोनों दलों के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है.

यह भी पढ़ें- ‘तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो…’ सपा सांसद रामजी लाल सुमन का विवादित बयान, बीजेपी ने बोला देश से माफी मांगो