लखनऊ। यूपी में माफिया अतीक अहमद के पुत्र असद अहमद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर के बाद यूपी पुलिस के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि 24 फरवरी को प्रमुख गवाह उमेश पाल की हत्या के मामले में हम लोगों को 12:30 बजे के करीब एक सूचना मिली थी।
जिसके बाद आरोपियों की पहचान कर उनके पीछे पुलिस की टीम लगाई गई थी। आज हत्यारोपियों को ढेर कर दिया गया है। इनकी पहचान असद अहमद और गुलाम के रूप में हुई है। इसके अलावा अभियुक्तों के पास से अत्याधुनिक हथियार, बुलडॉग आदि भी बरामद किए गए हैं।
महुआ मोइत्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, मुझे आश्चर्य नहीं है। यह पूरी तरह से अराजकता है। ये एक प्रकार का कल्चर या जंगलराज है। जब आपके पास ऐसे मुख्यमंत्री और गृहमंत्री हो जो कहें, गाड़ी पलट सकती है, ठोक दो तो ऐसी घटनाएं कभी भी हो सकती है। वहीं इससे पहले एनकाउंटर पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने कहा था कि एनकाउंटर करना किसी तरह भी न्याय नहीं होता है।
वहीं एनकाउंटर के बाद CM योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था को लेकर बैठक की। साथ ही सीएम योगी ने यूपी STF के साथ ही DGP, स्पेशल DG लॉ एंड ऑर्डर और पूरी टीम की तारीफ भी की है।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, अतीक के बयानों को ज्यादा महत्व देने की जरूरत नहीं है। जो किसी की हत्या करेगा उसे कानून के हिसाब से फांसी की सजा मिलनी ही चाहिए। यूपी एसटीएफ की इस कार्रवाई से पूरे उत्तर प्रदेश में खुशी है। ऐसे अपराधियों के साथ ऐसा ही होना चाहिए। मैं इस कार्रवाई के लिए यूपी एसटीएफ को बधाई देना चाहता हूं। उनके द्वारा फायरिंग किए जाने पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। यह अपराधियों के लिए एक संदेश है कि यह नए भारत का उत्तर प्रदेश है।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…